TMC के गुंडे, कार्यकर्ता सड़कों पर कब्जा करने और लोगों के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं- अधीर रंजन चौधरी
बरहामपुर से कांग्रेस सांसद और पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी का कहना है, “TMC के गुंडे, कार्यकर्ता सड़कों पर कब्जा करने और लोगों के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
#WATCH कन्नौज, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के प्रमुख व कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने मतदान केंद्रों का दौरा किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/aypd3PZ1Vg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
PM मोदी की सैलरी डेढ़ लाख रुपए की सैलरी है तो दिन में 1 लाख का सूट कैसे पहनते हैं?: राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में राहुल गांधी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि PM मोदी की सैलरी करीब 1.5 लाख रुपए है। डेढ़ लाख रुपए की सैलरी है तो दिन में 1 लाख का सूट कैसे पहनते हैं? दिन में कम से कम 3 सूट बदलते हैं, महीने के 90 सूट हो गए। आखिर PM मोदी के लिए लाखों के सूट-बूट कौन खरीद रहा है?
उन्होंने कहा कि 1 जुलाई 2024 को सुबह सुबह गरीब परिवार की महिलाएं जब अपना अकाउंट चेक करेंगी तो उसमें 8500 रुपए आ चुके होंगे। और INDIA की सरकार में ऐसा हर महीने की पहली तारीख को होगा। ये है आपके एक वोट की ताकत। महिलाओं को लेकर साथ, अब हाथ बदलेगा हालात।
राहुल गांधी ने कहा, “जब मैं अमेठी और रायबरेली आता था तो सड़कों पर ये लड़के सुबह 5 बजे दौड़ लगाते थे। क्योंकि इनमें देशभक्ति की भावना थी। अब पीएम मोदी ने दो तरह के जवान बना दिए हैं। जो गरीब घर का बेटा है उसे उन्होंने नया नाम दिया है, ‘अग्निवीर’। और वे उससे कह रहे हैं कि अगर तुम शहीद होते होगे तो तुम्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलने वाला है। पेंशन भी नहीं मिलेगी, कैंटीन की सुविधा भी नहीं मिलेगी। अगर आप अग्निवीर नहीं हो। अगर आप 4 में से 1 हो। तो आपको पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा। सरकार अंतिम क्षण तक आपकी और आपके परिवार की रक्षा करेगी। हिंदुस्तान की सेना अग्निवीर के खिलाफ है। पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कार्यालय ने देश पर अग्निवीर योजना थोपी है क्योंकि वे चाहते हैं कि जो पैसा जवानों की पेंशन में जाता है, वो पैसा अडानी को डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से मिल जाए।”
TMC के गुंडे, कार्यकर्ता सड़कों पर कब्जा करने और लोगों के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं- अधीर रंजन चौधरी
बरहामपुर से कांग्रेस सांसद और पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी का कहना है, “TMC के गुंडे, कार्यकर्ता सड़कों पर कब्जा करने और लोगों के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने चुनाव आयोग से उन्हें तितर-बितर करने का अनुरोध किया है लेकिन वे फिर से वापस आ जाते हैं। टीएमसी मतदान प्रतिशत कम करना चाहती है क्योंकि वे जानते हैं कि ज्यादातर लोग TMC के खिलाफ मतदान कर रहे हैं, इसलिए वे मतदान प्रक्रिया में बाधा डालना चाहते हैं। हम उन्हें किसी भी बूथ पर कब्जा नहीं करने देंगे, न ही मैं बहरामपुर में टीएमसी को जीतने दूंगा।”
चौथे चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान
आंध्र प्रदेश 40.26%
बिहार 34.44%
जम्मू और कश्मीर 23.57%
झारखंड 43.80%
मध्य प्रदेश 48.52%
महाराष्ट्र 30.85%
ओडिशा 39.30%
तेलंगाना 40.38%
उत्तर प्रदेश 39.68%
पश्चिम बंगाल 51.87%
हैदराबाद से BJP उम्मीदवार माधवी लता पर FIR, बुर्का हटाकर ID कार्ड चेक करते आई थीं नजर
तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता पर एफआईआर दर्ज हुई है। मालकपेट पुलिस स्टेशन में यह केस आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1) (सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत दर्ज किया गया है। माधवी लता ने एक मतदान केंद्र पर महिलाओं का बुर्का हटाकर आईडी कार्ड चेक किया था। उन्होंने कहा था कि यह उनका अधिकार है।
लखीसराय: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया
#WATCH लखीसराय: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। pic.twitter.com/df4Fz20GHd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
पंजाब: पटियाला लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया
#WATCH पटियाला ,पंजाब: पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/ETcBq65lKM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया
#WATCH तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया। #LokSabhaElections2024 के चौथे चरण का मतदान जारी है। pic.twitter.com/wWGbFN59WG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 24.87 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल- 32.78 फीसदी मतदान
मध्य प्रदेश- 32.38 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश- 27.12 फीसदी मतदान
झारखंड- 27.40 फीसदी मतदान
तेलंगाना- 24.31 फीसदी मतदान
ओडिशा- 23.28 फीसदी मतदान
आंध्र प्रदेश- 23.10 फीसदी मतदान
बिहार-22.54 फीसदी मतदान
महाराष्ट्र- 17.51 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर-14.54 फीसदी मतदान
10 वर्षों से इस देश पर प्रधानमंत्री राज कर रहे हैं, अगर काम किया होता तो उन्हें रोड शो करने की जरूरत नहीं पड़ती: मीसा भारती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना रोड शो पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, “…10 वर्षों से इस देश पर प्रधानमंत्री राज कर रहे हैं। देश की जनता ने उन्हें दो बार मौका दिया। अगर उन्होंने काम किया होता तो उन्हें कल रोड शो करने की जरूरत नहीं पड़ती… इस रोड शो से बिहार की जनता को परेशानी ही हुई है…”
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सुबह 9 बजे तक देशभर में 10.35 फीसदी वोटिंग हुई
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सुबह 9 बजे तक देशभर में 10.35 फीसदी वोटिंग हुई।
आंध्र प्रदेश- 9.05 फीसदी
बिहार- 10.18 फीसदी
जम्मू एवं कश्मीर- 5.07 फीसदी
झारखंड- 11.78 फीसदी
मध्य प्रदेश- 14.97 फीसदी
महाराष्ट्र- 6.45 फीसदी
ओडिशा- 9.23 फीसदी
तेलंगाना- 9.51 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 11.67 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 15.24 फीसदी
मतदान के बीच बंगाल के मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों का लाठीचार्ज, भीड़ को खदेड़ा
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों ने भीड़ को खदेड़ा है। यहां के बेलडांगा में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे, जिन्हें हटाने के लिए केंद्रीय बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ मतदान केंद्र के सामने जमा हो गई थी।
लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए सरकारें बदलती रहनी चाहिए- AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील
औरंगाबाद लोकसभा सीट से AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने कहा, “लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए सरकारें बदलती रहनी चाहिए। लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष आवश्यक है, अगर एक ही सरकार बार-बार आती रही तो वह जनता को हल्के में लेने लगती है। अगर सरकार बदलती है तो विपक्ष चुस्त रहता है और जनता के हित में काम करता है।”
कडप्पा: आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और कडप्पा लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार वाई.एस. शर्मिला ने मतदान किया
#WATCH कडप्पा: आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और कडप्पा लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार वाई.एस. शर्मिला ने मतदान किया। pic.twitter.com/RgJbUy1SKw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
सरायकेला खरसावां: झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया
#WATCH सरायकेला खरसावां: झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। pic.twitter.com/LzcCPfe2oU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
पश्चिम बर्धमान: दुर्गापुर में मतदान के दौरान बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
#WATCH दुर्गापुर, पश्चिम बर्धमान: दुर्गापुर में मतदान के दौरान भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। pic.twitter.com/4Jr8Tm0CSA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
जनता के नाम सोनिया गांधी का संदेश
सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश में का कि नमस्ते मेरी प्यारी बहनों, स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। हालांकि आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं। उनकी मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी कदम लेकर आई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ‘महालक्ष्मी’ योजना में हम गरीब परिवारों की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए देंगे। कर्नाटक और तेलंगाना में पहले ही हमारी गारंटियों ने करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदल दी है। चाहे मनरेगा हो, सूचना का अधिकार हो, शिक्षा का अधिकार हो या भोजन सुरक्षा। हमारी योजनाओं से कांग्रेस पार्टी ने लाखों भारतीयों को ताकत दी है।
सोनिया गांधी ने कहा कि महालक्ष्मी हमारे इस काम को आगे बढ़ाने की सबसे नई गारंटी है। इस कठिन समय में मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि कांग्रेस का हाथ आपके साथ है और यही हाथ आपके हालात बदलेगा।
नमस्ते मेरी प्यारी बहनों 🙏🏼
स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
हालांकि आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं।
उनकी मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी कदम लेकर आई है।… pic.twitter.com/Wk7JGt8x7r
— Congress (@INCIndia) May 13, 2024
राहुल गांधी ने मतदातओं से की मतदान की अपील
पश्चिम बंगाल: मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने मतदान किया
#WATCH आसनसोल, पश्चिम बंगाल: मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने मतदान किया। pic.twitter.com/iph4Bq6DLA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
पश्चिम बंगाल: रानाघाट से बीजेपी उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार मतदान के लिए पहुंचे
#WATCH रानाघाट, पश्चिम बंगाल: रानाघाट से भाजपा उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार मतदान के लिए पहुंचे।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/bkGzXSxC00
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024