अप्रैल में जब भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए संकल्प पत्र जारी किया तब उसे ‘मोदी की गारंटी’ नाम दिया। इसके बाद ‘गारंटी’ शब्द को लेकर खूब सियासी बयानबाजियां हुईं।
दरअसल, भाजपा ने गरीबों को फ्री राशन, लखपति दीदी योजना, सस्ते रसोई गैस, मिडल क्लास को फ्री बिजली, जैसे कुल 24 ‘गारंटी’ देने की बात की है। वहीं अब चुनाव के बीच एक बार फिर ‘गारंटी’ सुर्खियों में है। कथित शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में 50 दिन से बंद अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर जेल से निकलने के बाद अब कुल दस गारंटी दिए हैं। उन्होंने इसे ‘केजरीवाल की गारंटी’ बताते हुए दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने के बाद दसों गारंटियों को लागू कर दिया जाएगा।
मोदी की गारंटी VS केजरीवाल की गारंटी
आंदोलन की कोख से जन्मी आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कार्यकर्ता अक्सर अरविंद केजरीवाल को पीएम फेस प्रोजेक्ट करते हैं। हालांकि ‘इंडिया’ गठबंधन ने कभी भी प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर अपना रुख साफ नहीं किया है। ऐसे में जेल से निकलने के बाद सीएम केजरीवाल ने आक्रामक तेवर में केंद्र सरकार पर अटैक किया। उन्होंने दस गारंटियों में चीन द्वारा कथित कब्जा की हुई जमीन को वापस लेने और अग्निवीर योजना को बंद करने की बात कही है। दरअसल, 25 मई को दिल्ली में चुनाव होने हैं। चुनाव प्रचार के लिए ही सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दी है। भाजपा के तर्ज पर ही उन्होंने गारंटी देकर वोटरों को लुभाने की कोशिश की है। हालांकि भाजपा ने 24 और केजरीवाल ने 10 गारंटी दी है। आइए अब डिटेल में दोनों दलों की गारंटियों को देखते हैं और यह जानते हैं कि पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल ने जनता से क्या-क्या वादा किया है…
मोदी की गारंटी
भाजपा ने संकल्प पत्र में सरकार बनने के बाद ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ और ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लागू करने का वादा किया है। इसी के साथ भाजपा ने कुल 24 ‘मोदी की गारंटी’ दी है। भगवा दल ने देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त बनाने की बात की है। एक स्पीच में पीएम मोदी ने कहा, ‘मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी।’ इन गारंटियों में अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन, पानी और पीएम सूर्य घर से जीरो बिजली बिल देने का वादा किया गया है। आयुष्मान भारत के तहत आगे भी 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिलता रहेगा। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू की जाएगी। पेपर लीक पर बने कानून को भी लागू किया जाएगा। सभी नागरिक को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाएगी। स्टार्टअप, टूरिज्म, आदि से युवाओं के लिए लाखों रोजगार के अवसर देने की गारंटी। 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की गारंटी। मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपए लोन की गारंटी। आयुष्मान योजना में 70 साल की उम्र से ज्यादा के बुजुर्गों को भी शामिल करने की गारंटी। भाजपा ने करप्शन पर सख्त ऐक्शन लेने की गारंटी दी है।
केजरीवाल की गारंटी
जेल से निकलने के बाद ‘आप’ और विपक्षी दलों ने अरविंद केजरीवाल का जोरदार स्वागत किया। वहीं भाजपा ने उन्हें ‘जेल रिटर्न’ सीएम बताया। सीएम केजरीवाल ने वोटरों को दस गारंटियां दी हैं। फ्री शिक्षा और चौबीसों घंटे बिजली के साथ-साथ अग्निवीर योजना बंद करने का भी वादा किया गया है। केजरीवाल की दस गारंटियों में देशभर के लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, गांव और शहरों में सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे, जिनमें प्राइवेट स्कूलों से अच्छी शिक्षा देने की बात कही गई है, मुफ्त इलाज, हर जिले में सरकारी अस्पताल बनाने का वादा, अग्निवीर योजना बंद करने की बात और इसके तहत अब तक जिसकी नौकरी लगी है उसे परमानेंट करने की गारंटी, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा, एक साल में दो करोड़ रोजगार देने का वादा, चीन द्वारा कब्जा की गई जमीन को वापस लेने का वादा, पूरे देश में करप्शन को खत्म करने की गारंटी, हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे और किसानों को एमएसपी से फसलों के दाम देने की गारंटी सीएम केजरीवाल ने दी है।