चंडीगढ़ : इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि एसवाईएल पर सीएम दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रधानमंत्री से मिलने का समय नहीं ले पाए, अब उन्हें सीएम पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एसवाईएल पर फैसला सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ का है, इसलिए इस फैसले को किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती है और न ही एसवाईएल के संबंध में अब कोई मामला किसी भी अदालत में पैंडिग है। मुख्यमंत्री इस मामले में गलतब्यानी कर रहे है। अभय चौटाला ने स्वास्थ्य मंत्री द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि उन्होंने पूरे राष्ट्र का अपमान किया है। मुख्यमंत्री तुरंत स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को बर्खास्त कर उनके खिलाफ राष्ट्रदोह का मामला दर्ज करे। देश की जनता राष्ट्रपिता पर ऐसी टिप्पणी करने वाले मंत्री को किसी भी सुरत मेें बर्दाशत नहीं करेगी। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गीता जयंती पर एक मंदिर को सजाने के नाम पर सरकार ने तीस लाख रूपए खर्च किए, जबकि एक अभिनेत्री के नृत्य पर भी इससे अधिक राशि खर्च की गई। इससे साफ है कि सरकार को जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है, भाजपा सरकार केवल उत्सवों की सरकार है।
अभय सिंह चौटाला ने एसवाईएल पर शुरू किए गए जलयुद्ध को लेकर रविवार को रोहतक, झज्जर व हिसार में पार्टी कार्यकत्र्ताओं की बैठक ली। बाद में रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गीता जयंती को लेकर करोड़ों रूपए की बर्बादी की गई। उन्होंने कहा कि वे उत्सवों के खिलाफ नहीं है, लेकिन सरकार को जनहित के मुद्दों को लेकर भी प्राथमिकता के आधार पर लड़ाई लडऩी चाहिए। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे हर हाल में एसवाईएल को खोदने के लिए 23 फरवरी को इस्माईलपुर जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नदियां तो अपना रास्ता स्वयं तय करती है, लेकिन नहर का निर्माण कस्सी व फावडों से ही किया जाता है। शायद मुख्यमंत्री इन बातों से अनभिज्ञ है। इन बैठकों में पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने अभय सिंह चौटाला को एसवाईएल खोदने के लिए कस्सी भी भेंट की। इनेलो नेता ने सरकार द्वारा आयोजित अप्रवासी भारतीय सम्मेलन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिनके पास टिकट खरीदने के पैसे नहीं है और सरकार सम्मेलन के लिए उन्हें टिकटें भेज रही है उनके बारे इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह प्रदेश में क्या निवेश करेंगे।
अभय सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि दस साल के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान हुड्डा ने एसवाईएल को लेकर कोई कदम नहीं उठाया और अब वह इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे है। इस अवसर पर जिला प्रधान सतीश नांदल, पूर्व सांसद कैप्टन इन्द्र सिंह, बलवान सिंह सुहाग, डॉ. नफे सिंह, कृष्ण कौशिक, राजेश सैनी, संदीप हुड्डा, वेद भराण, उमेश देवी, सरोज यादव, डॉ. प्रेम सिंह हुड्डा, सुरत सिंह खटक, इन्द्र सिंह ढुल, महंत सतीश दास, हैप्पी जागडा, रविन्द्र बखेता व सुशील शर्मा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इससे पहले झज्जर की बैठक में जिलाध्यक्ष कर्मवीर राठी, संजय कबलाना, जगदीश कादियान, संतोष दहिया व पार्टी के अनेक प्रमुख नेता भी मौजूद थे।