*
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को रादौर विधानसभा के गांवो के दौरे किए। उन्होंने अपनी चुनावी यात्रा सुबह आठ बजे रादौर से शुरू की। इसके बाद दामला, दौलतपुर, कामी माजरा, रायपुर, मंडौली, कलानौर होते हुए नागल में समाप्त की। इस मौके पर उनके साथ विधायक बिशन लाल सैनी, आदर्शपाल सिंह, ओमप्रकाश गुर्जर, विशाल सैनी, सरदार अमरजीत सिंह, रणधीर सिंह, करमबीर बूटर, विकास सैनी, भीम सिंह राठी, नाथीराम, करनैल सिंह, दिलबाग सिंह, राजबीर सिंह, धर्म सिंह, सौरव सिंगला, निशु बैरागी, राजपाल और ज्ञानचंद ठेकेदार मौजूद रहे।
उन्होंने कहा इस प्रदेश में जितना नशा बीजेपी के राज में फैला उतना कभी नहीं फैला। हर गांव और हर घर तक नशा पहुंच गया है। ओवरडोज की वजह से युवा अपनी जान गंवा रहे हैं। नेताओं और पुलिस की मिलीभगत के बिना इतने बड़ स्तर पर नशे का कारोबार संभव नहीं है। सरकार ने आज तक जहरीली शराब हुई 50 लोगों की जांच पूरी नहीं होने दी। हरियाणा की अवैध शराब का कारोबार गुजरात और दिल्ली तक जाता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के हर गांव में लोग बीजेपी और जेजेपी से नफरत करने लगे हैं। क्योंकि ये देश की संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। संसद में एक सवाल पूछने पर 150 सांसदों को सस्पेंड कर दिया। जब से देश आजाद हुआ है तब से लेकर चार महीने पहले तक कभी किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार नहीं किया गया था। परंतु बीजेपी ने दिल्ली की जनता द्वारा तीन बार चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की जमानत से बीजेपी की साजिश बेनकाब हुई है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चलते चुनाव में कांग्रेस के खातें सील कर दिए। संविधान और लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है। मणिपुर में महिलों को निर्वस्त्र घुमाया गया, लेकिन उस पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक शब्द नहीं बोला और न वो मणिपुर गए। किसानों पर जितना अत्याचार पूर्व सीएम खट्टर सरकार ने किया इतना किसी ने नहीं किया। बीजेपी ने 750 से ज्यादा किसानों की शहादत ली। इन्होंने किसानों को आतंकवादी, उपद्रवी और खालिस्तानी कहा। मंडियों को बंद कराने की साजिश रची और आज पूर्व सीएम खट्टर ट्रैक्टर चलाकर किसान हितैषी होने का नाटक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी एमएसपी की गारंटी का वादा भूल गए हैं। जब तीन साल बाद किसान उस वादे को याद दिलाने के लिए दिल्ली जाना चाहते थे तो युवा किसान शुभकरण की गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर एक पर है। हर घर में पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार बैठा है। इस सरकार में 47 से ज्यादा पेपर लीक हुए हैं जिस कारण युवाओं की उम्र निकल चुकी है। लेकिन बीजेपी सरकार उनके लिए नौकरी का प्रबंध नहीं कर रही। जिस कारण ये देश और प्रदेश बदलाव की तरफ चल पड़ा है। पूरे प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना रिश्वत के काम नहीं होते
उन्होंने कहा महंगाई चरम पर है, जो सिलेंडर 400 का होता था आज बीजेपी के राज में 1100 का हो गया है और डिजल पेट्रोल 90 पार हो गया है। परंतु बीजेपी जाति और धर्म की राजनीति करती है और हम काम की राजनीति करते हैं। अरविंद केजरीवाल के जमानत पर बाहर आते हुए बीजेपी में हड़कंप मच गया है। केजरीवाल के एक बयान पर पूरी बीजेपी पार्टी प्रधानमंत्री मोदी का बचाव करने में लग गई। अरविंद केजरीवाल पूरे देश में अपनी आवाज पहुंचाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस नवीन जिंदल को चुनाव में उतारा है उसको प्रधानमंत्री मोदी ने कुरुक्षेत्र की धरती से सबसे बड़ा कोयला चोर कहा था। नवीन जिंदल पर 1 लाख 86 हजार करोड़ रुपए का आरोप लगाया था। पिछले 10 साल में नवीन जिंदल किसी के सुख दुख में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि न नायब की तरह गायब रहूंगा और न नवीन जिंदल की तरह गुम रहूंगा। आपका भाई और बेटा बनकर क्षेत्र की सेवा करूंगा। कुरुक्षेत्र की आवाज को मजबूती से संसद में रखूंगा, हर संभव काम करने का प्रयास करूंगा। इसलिए 25 मई को झाड़ू का बटन दबाकर मुझे आशीर्वाद दें। इस बार हाथ ने झाड़ू को मजबूती से पकड़ रखा है। इस बार झाड़ू से भ्रष्टाचार को साफ करना है।