इन दिनों सूरज पर सौर तूफान (Solar Storm) ने सौर मंडल में गदर मचाया हुआ है। इस सौर तूफान का असर धरती पर भी पड़ रहा है। जिसकी वजह ऑस्ट्रेलिया, जापान जैसे देशों में ब्लैकआउट (Black Out) तक हो गया और कई देशों में GPS ने भी काम करना बंद कर दिया। कई लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर ये सूरज पर आया ये तूफान दिखता कैसे है? तो उनके सवालों का भी जवाब मिल गया है। क्योंकि अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने इस सौर तूफान की लेटेस्ट तस्वीरें जारी की हैं।
Ginormous coronal mass ejection from the Sun. (Earth for scale)
📽: NASA/SDO pic.twitter.com/3eckBLioVc
— Curiosity (@MAstronomers) May 12, 2024
नासा ने सूर्य की सतह पर शुक्रवार और शनिवार को दो विस्फोटों (Solar Storm) को रिकॉर्ड किया है, जिससे शक्तिशाली सौर ज्वालाएँ निकलीं। नासा की सोलर डायनेमिक्स लैब ने सौर विस्फोटों को रिकॉर्ड किया।
नासा ने कहा कि सौर डायनेमिक्स वेधशाला ने घटनाओं (Solar Storm) की तस्वीरें लीं, इन्हें X5.8 और X1.5 श्रेणी के फ्लेयर्स के रूप में वर्गीकृत किया गया था।