IPL 2024, CSK vs GT: आईपीएल 2024 में शुक्रवार रात खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। हालांकि इस मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर धीमी ओवरगति के लिये 24 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है।
यह टीम का इस सत्र में धीमी ओवरगति का दूसरा अपराध था। इसके लिये हर खिलाड़ी पर छह लाख रूपये या मैच फीस के 25 प्रतिशत में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है।
गुजरात ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी है ।गुजरात इस समय 12 मैचों में 10 अंक लेकर आठवें स्थान पर है जबकि चेन्नई 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।