MP News: इंदौर से लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी के समर्थन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रोड शो किया। इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि भाजपा प्रचंड मतों से विजयी होकर मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बना रही है।
वहीं, इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताया।
सीएम यादव ने कहा कि घमंडिया गठबंधन की हो रही है करारी हार…इंदौर कह रहा फिर एक बार मोदी सरकार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र के साथ ‘विकसित तथा आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के ध्येयपथ पर निरंतर अग्रसर है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इंदौर की जनता का स्नेह और आशीर्वाद, मोदी जी के साथ है।
इतना ही नहीं, सीएम यादव ने कहा कि देश की माताओं, बहनों, युवाओं, किसानों एवं गरीबों सभी का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि भाजपा प्रचंड मतों से विजयी होकर मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बना रही है। वहीं, विपक्ष 2014 के चुनाव में ध्वस्त, 2019 में पस्त और अब 2024 में अस्त हो रहा है।
इसका स्पष्ट संकेत केजरीवाल और INDI गठबंधन को भी मिल गया है। सामने अपनी हार देखकर पूरा घमंडिया गठबंधन बौखला गया है। मोदी जी के करिश्माई व्यक्तित्व का ये सामना नहीं कर पा रहे हैं, तो अब उनकी उम्र को लेकर ये देश की जनता को भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।
मोदी जी के नेतृत्व में अगले 5 वर्षों में यह देश न केवल “विकसित भारत” और विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तीव्र गति से आगे बढ़ेगा, बल्कि विकास एवं जनकल्याण के क्षेत्र में भी नया इतिहास रचेगा। देश की जनता भाजपा को 400 पार का आशीर्वाद देकर INDI गठबंधन को उचित जवाब देगी।