आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का कहना है, ”अरविंद केजरीवाल ने बहुत जायज सवाल उठाया है… पीएम मोदी ने कहा था कि बीजेपी में जो भी 75 साल का हो जाएगा उसे चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा और वह रिटायर हो जाएगा और इसी फॉर्मूले के तहत लाल कृष्ण आडवाणी को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी गई” चुनाव लड़ने के लिए… आज जब अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी 75 साल में रिटायर हो जाएंगे उसके बाद अमित शाह देश के पीएम बनेंगे तो मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा?… मुझे लगता है कि अमित शाह का बयान काफी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आकर कहना चाहिए कि उन्होंने बीजेपी के अन्य नेताओं के लिए जो नियम और सिद्धांत बनाए हैं, वे उन पर लागू नहीं होते…”