भारत और बांग्लादेश के बीच काफी समय से सही राजनयिक संबंध रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से चीन की बांग्लादेश में दखल बढ़ रही है, जिस पर भारत ने भी नज़र बनाई हुई है। इसी बीच हाल ही में भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा बांग्लादेश के दौरे पर गए, जहाँ राजधानी ढाका में उन्होंने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और विदेश मंत्री हसन महमूद से मुलाकात की। इस दौरान क्वात्रा ने उनसे कई अहम विषयों पर बात की। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक ऐसे विषय पर भी बात की जिससे चीन को झटका लग सकता है।
भारत ने जताई तीस्ता इकोनॉमिक ज़ोन प्रोजेक्ट में निवेश की इच्छा
भारत ने हाल ही में तीस्ता इकोनॉमिक ज़ोन प्रोजेक्ट में निवेश की इच्छा जताई है। दरअसल तीस्ता दोनों देशों के बीच स्थित नदी है, जो दोनों तरफ ही बहती है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ बांग्लादेश को फायदा होगा, पर इसमें निवेश करने से भारत को भी फायदा होगा।
चीन को लग सकता है झटका
चीन भी काफी समय से बांग्लादेश के इस प्रोजेक्ट में निवेश करना चाहता है। ऐसे में जब उसे पता चलेगा कि भारत भी इस रेस में शामिल है, तो चीन को एक बड़ा झटका लगेगा। साथ ही बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी जल्द भारत आएगी और इस दौरान उनकी मुलाकात पीएम मोदी से भी होगी। इस मुलाकात के ज़रिए भारतीय पीएम मोदी बांग्लादेश की पीएम हसीना से इस बारे में बार करते हुए यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि यह प्रोजेक्ट उनको ही मिले।