चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
राज्यपाल के सचिव को ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद और विधायक बीबी बत्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
महामहिम अगर सरकार को बर्खास्त नही करते है तो हमने सत्र बुलाने ककी मांग भी की है
सत्र बुलाया जाए और सरकार बहुमत साबित करे
बत्रा ने कहा पिछले दिनों खबरें चल रही है कि 6 महीने में दुसरा अविश्वास प्रस्ताव नही आ सकता ऐसा कोई नियम नही है
आज के दिन स्तिथी अलग है , मुख्यमंत्री बहुमत साबित करे ये हमारी मांग है — बीबी बत्रा
राष्ट्रपति शाशन की मांग इसलिए कर रहे है विधायको की खरीद फरोख्त से बचाया जा सके — बीबी बत्रा
इस समय सरकार अल्पमत में है जेजेपी ने भी सरकार से समर्थन वापस लेकर राष्ट्रपति शासन की मांग की है — बीबी बत्रा
इंडियन नेशनल लोकदल ने भी पत्र लिखकर राष्ट्रपति शासन की मांग की है — बीबी बत्रा
3 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी से समर्थन वापस ले लिया है — बीबी बत्रा
कांग्रेस के 30 निर्दलीय 4 इनेलो 1 जेजेपी 10 ये संख्या मिलाकर 45 होती है — बीबी बत्रा
हमने आज राजभवन जाकर मांग की है कि हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए — बीबी बत्रा
बीजेपी सत्ता में रहने का अधिकार खो चुकी है — बीबी बत्रा