डीआरआई मुंबई जोनल यूनिट ने मुंबई के सीएसएमआई हवाई अड्डे पर कोटे डिवोर के एक नागरिक से 1468 ग्राम कोकीन वाले 7 कैप्सूल बरामद किए, जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपये थी।
लगातार पूछताछ के आधार पर यात्री ने भारत में तस्करी के लिए नशीली दवाओं वाले कैप्सूल खाने और उसे अपने शरीर में ले जाने की बात स्वीकार की। मुम्बई के सर जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था: