दिल्ली: बीजेपी नेता राधिका खेड़ा का कहना है, ”कांग्रेस में कोई अनुशासन नहीं है…यहां बीजेपी में बहुत अच्छा माहौल है, अनुशासन है. कांग्रेस में लोग एक साथ नहीं चलते. लोग एक-दूसरे को नीचे गिराते हैं. बीजेपी में ,सब साथ चलें…अंत में कांग्रेस में एक परिवार ही रह जाएगा एक-एक करके सब जा रहे हैं…जिन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी को 30-40 साल दिए हैं उनका कोई महत्व नहीं है दामाद जी, पार्टी उनके नाम लिखी जाएगी, वो मालिक हैं, कुछ भी पा सकते हैं…”