Delhi News: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के हालिया बयान को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
बीजेपी की मांग है कि सैम पित्रोदा के विवादित बयान को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को माफी मांगनी चाहिए. इस प्रदर्शन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद रमेश बिधूड़ी समेत कई नेता शामिल हुए.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विविधता भारत की सबसे बड़ी ताकत है और देश एकता के सूत्र से बंधा हुआ है लेकिन कांग्रेस नेता का नस्लभेदी बयान हमारी एकता और अखंडता को तोड़ने की साजिश है. पित्रोदा ने अचानक यह बयान नहीं दिया है बल्कि लोकसभा चुनाव के तीन चरण के मतदान में अपनी स्थिति देखने के बाद कांग्रेस के नेता नस्लभेदी बयानों का सहारा ले रहे हैं.
माफी मांगें राहुल गांधी- बीजेपी
सचदेवा ने कहा, ”कांग्रेस ने देश को तोड़ने की बड़ी गहरी साजिश रची है. भारत की ताकत एकता और अखंडता है. रंगभेदी और नस्लभेदी टिप्पणी कर इसे कमजोर करने की कोशिश की है. हम राहुल गांधी से विशेष रूप से मांग कर रहे हैं कि वह माफी मांगें. एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए संपत्ति के सर्वे और बंटवारे की बात करते हैं.”
पित्रोदा ने किया देशद्रोह जैसा काम – रमेश बिधूड़ी
उधर, रमेश बिधूड़ी ने कहा, ”पित्रोदा के कहे शब्द कांग्रेस के शब्द हैं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को उनसे कहना चाहिए कि वे भारत के लोगों से माफी मांगें. देशवासी ऐसी टिप्पणी को माफ नहीं करेंगे. वे संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. रंगभेदी टिप्पणी को संविधान में देशद्रोह माना गया है. पित्रोदा ने देशद्रोह जैसा काम किया है.”
पिछले दिनों सैम पित्रोदा ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि शारीरिक बनावट के आधार पर भारतीयों की तुलना चीनी, अफ्रीकी, अरब और अंग्रेजों से कर दी थी. इस टिप्पणी के बाद जहां बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया तो वहीं सोशल मीडिया पर भी काफी रोष देखने को मिला. लोग अपनी तस्वीर पोस्ट कर पित्रोदा से पूछने लगे कि वे तस्वीर देखकर बताएं कि हम किसकी तरह दिखते हैं. पित्रोदा के बयान पर इंडिया गठबंधन को भी सफाई देनी पड़ी.