एजेंसी, नई दिल्ली। Robert Vadra angry on Sam Pitroda सैम पित्रोदा के विवादित बयानों पर रॉबर्ट वाड्रा का रिएक्शन आया है। वाड्रा ने कहा कि अगर कोई रिटायर होकर दुनिया के किसी कोने में बैठा है, तो वह चाहता है कि उसका नाम ऊंचा हो और उसी के लिए वो फालतू के बयान देता है।
पित्रोदा पर बरसे वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि सुर्खियों में बने रहने के लिए अगर पित्रोदा सोफे पर बैठकर कुछ भी कहते हैं, तो वो केवल बकवास है। जब वाड्रा से पूछा गया कि क्या सैम पित्रोदा बीजेपी के इशारे पर टिप्पणी कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया। वाड्रा ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि इससे पहले वो कुछ और बोलें उन्हें रिटायर कर देना चाहिए।
#WATCH | On being asked if Sam Pitroda is giving remarks on the directions of BJP, Robert Vadra says "No. What happens is that if someone retires and is sitting in some corner of the world, they want their name should be raised, their name should also be included in whatever is… pic.twitter.com/hcVOfUpWV3
— ANI (@ANI) May 9, 2024