हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा ये स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन हरियाणा में बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा है और बीजेपी सभी 10 सीटों पर हार रही है। लेकिन बीजेपी ने हरियाणा तिगड़म करके विधानसभा में झूठा बहुमत साबित करके सरकार बनाई हुई थी, वो अब पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। तीन निर्दलीय विधायकों ने सार्वजनिक तौर पर इंडिया गठबंधन के समर्थन का ऐलान कर दिया है। जब तीन विधायक बीजेपी के पास नहीं है तो ये स्पष्ट करना चाहिए कि उनके पास बहुमत कहां से है। यदि बीजेपी सार्वजनिक तौर पर नहीं बता पाती तो बीजेपी के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और इस सरकार को नैतिकता के आधार पर तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा अभय चौटाला भी बताएं कि आज बीजेपी अल्पमत में है। निर्दलीय विधायकों ने स्थिति स्पष्ट कर दी है, क्या अभय चौटाला भी अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे कि यदि विधानसभा में मतदान स्थिति आती है तो वो बीजेपी के खिलाफ है या फिर पहले की तरह ही बीजेपी के गुप्त एजेंट बनकर सदन से बाहर निकल कर बीजेपी को विश्वास मत हासिल करने में उनके मददगार होंगे। क्योंकि अभय चौटाला कुरुक्षेत्र लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं और लोगों के बीच में अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो बीजेपी के खिलाफ हैं। जबकि जनता जानती है कि राष्ट्रपति और राज्यसभा के चुनाव हों या विश्वासमत हासिल करने की बात हो अभय चौटाला ने बीजेपी को हर कदम पर मदद की है। इसलिए कुरुक्षेत्र की जनता को भी पता चलना चाहिए कि अभय चौटाला किस तरफ खड़े हैं। यदि आज भी चुपी साधे रखते हैं तो वो ताऊ के लाल नहीं बीजेपी के दलाल हैं और कुरुक्षेत्र में वोट काटने के लिए आए हैं।
उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन की स्पष्ट मांग है कि बीजेपी विश्वासमत की आड़ में छुपने की कोशिश कर रही है क्योंकि छह महीने नहीं हुए। इसलिए नैतिकता के आधार पर बीजेपी को कोई अधिकार नहीं बनता कि वो हरियाणा की सरकार में एक दिन के लिए भी बनी रहे। उनको तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में आना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ जिस तरीके से ज्वाइनिंग और समर्थन का सिलसिला चल रहा है, उसी प्रकार लगातार हर विधानसभा के हर ब्लॉक में सरपंच इक्ट्ठा होकर इंडिया गठबंधन को समर्थन देते जा रहे हैं। पहले कुरुक्षेत्र की लाडवा में और फिर सीवन में सरपंचों ने समर्थन दिया और आज राजौंद ब्लॉक में भी मीटिंग हो रही है। हर विधानसभा में इंडिया गठबंधन के समर्थन में एकतरफा माहौल खड़ा हो रहा है। इसलिए जनता को लोकतंत्र बचाने के लिए और बीजेपी समर्थकों को अपनी पार्टी बचाने के लिए क्योंकि बीजेपी में तानाशाही हावी हो गई है। इसलिए इंडिया गठबंधन को वोट करें।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानों के मत हासिल करके किसानों के साथ गद्दारी की है। अब उनके लिए पश्चाताप का समय है उनकी पार्टी को संवैधानिक आड़ में छिपे बिना आगे आना चाहिए कि यदि उनको मौका मिले तो वो अविश्वास प्रस्ताव लाने को तैयार हैं और उनको बाकी लोगों से समर्थन मांगना चाहिए कि इस सरकार को गिराओ। उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि अनिल विज को भी इंडिया गठबंधन का साथ देना चाहिए। क्योंकि बीजेपी ने उनकी वरिष्ठता को दरकिनार करके मुख्यमंत्री नहीं बनाया। इसलिए बीजेपी को सत्ता से बाहर करने में हरियाणा के लोगों का साथ दें। इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।