इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के विवादास्पद बयान ‘पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, दक्षिण में लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं…’ टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कहते हैं, ‘एक बार फिर कांग्रेस का असली चेहरा देश के सामने आ गया है। ..ऐसी नस्लवादी टिप्पणी कि ‘यदि आप पूर्वोत्तर से हैं तो आप चीनी जैसे दिखते हैं, यदि आप उत्तर से हैं तो आप विदेशी जैसे दिखते हैं…’ यह कैसी मानसिकता है, इनमें ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ भी शामिल है पार्टी और देश को बांटने की मानसिकता रखते हैं…ये कैसा जहर उगल रहे हैं?…क्योंकि ये प्रधानमंत्री मोदी के विकास, और उनकी ईमानदारी का मुकाबला नहीं कर सके…जब ये भारत की सीमाओं को सुरक्षित नहीं देख सके और हमारे सुरक्षा बल मजबूत हो रहे हैं, वे ऐसे बयान दे रहे हैं”