इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर पीएम मोदी ने कहा, ”…कांग्रेस के करीबी सहयोगी और ‘प्रिंस’ (राहुल गांधी) के सबसे बड़े सलाहकार, उन्होंने जो कहा वह बेहद शर्मनाक है. कांग्रेस को लगता है कि पूर्वोत्तर के लोग ऐसे दिखते हैं चीनी, क्या देश ऐसी बातों को स्वीकार कर सकता है? कांग्रेस को लगता है कि दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं, मैं कर्नाटक और तेलंगाना के कांग्रेस मुख्यमंत्रियों से पूछना चाहता हूं, क्या मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं जो ऐसी बातें करते रहते हैं तमिलनाडु की संस्कृति पर इतना बड़ा आरोप लगा है, क्या तमिल के स्वाभिमान के लिए DMK कांग्रेस से गठबंधन तोड़ देगी, क्या उनमें इसकी हिम्मत है?… कांग्रेस को लगता है कि पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, मैं पूछना चाहता हूं ‘नकली शिव सेना प्रमुख’, बाला साहेब ठाकरे के बारे में याद रखें… क्या महाराष्ट्र के लोग इसे स्वीकार करेंगे?… कांग्रेस अब जातिवादी बयान दे रही है…’