*स्पीकर ने कहा विधानसभा में जो पहले स्तिथी विधायको की थी वहीं अभी भी है*
स्पीकर ने कहा मुझे मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है अभी तक लिखित में कोई जानकारी नही आई है
विधानसभा स्पीकर ने कहा फिलहाल बीजेपी के विधायकों की संख्या 40 है , 10 जेजेपी के 6 निर्दलीय विधायक , 30 कांग्रेस , एक हलोपा और एक इनेलो विधायक है
विधानसभा स्पीकर ने समर्थन देने पर कहा ये तकनीकी चीजें है जिसका निर्णय राज्यपाल साहब करेंगे कि पहले दिया हुआ समर्थन ठीक था या अब ठीक है
स्पीकर ने कहा जब अविश्वास प्रस्ताव आता है उसके 6 महीने बाद ही अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है
*विधानसभा स्पीकर ने कहा सरकार अल्पमत में है ये नही कहा जा सकता , सरकार पूरी तरह इंटेक्ट है*
*सेशन बुलाने पर स्पीकर बोले इसके लिए राज्यपाल फैसला लेते है*