Terror Threat in T20 World Cup: आईपीएल समाप्त होने के बाद एक बार फिर से टी20 क्रिकेट में धमाका देखने को मिलेगा। टी20 वर्ल्ड कप में एक माह से भी कम समय बचा है। वेस्टइंडीज और यूएसए मिलकर टूर्नामेंट का आयोजन कराएंगे। इसकी तैयारियां जोरों से चल रही है लेकिन परेशान करने वाली एक खबर आई है।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आतंकी हमला होने का खतरा है। इसे लेकर विंडीज मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स आई हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज भी इसके बाद सतर्क हो गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस खतरे से निपटने के लिए तैयारी कर दी है और सुरक्षा को पुख्ता करने का फैसला लिया है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान से आतंकी हमले की खतरे की संभावना है। इसे लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। सुरक्षा अलर्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रो इस्लामिक स्टेट के मीडिया सूत्रों ने वैश्विक आयोजन के लिए हिंसा भड़काने वाले अभियान शुरू किये हैं, इनमें उनके वीडियो संदेश शामिल हैं।
इन वीडियो मैसेज में लड़ाई के मैदान पर उतरने की अपील करते हुए देश की सुरक्षा को चेतावनी दी गई है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने कहा है कि हम मेजबान देशों और आयोजन करने वाले शहरों के अधिकारीयों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजन के लिए जोखिम को कम करने के लिए हम उचित योजनाएं हमारे पास मौजूद हैं और हम वैश्विक स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं।