आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में कलायत की अग्रवाल धर्मशाला और गांव सर्पण खेड़ी में जनसभा की। इस मौके पर बीजेपी के एससी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मेघराज अपने समर्थकों और परिवार के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनके साथ गज्जन सिंह, सतबीर गोयत, राहुल दादू, सुनील सहारण, लीला राम, शमशेर मान, जगवीर हुड्डा भी मौजूद रहे। वहीं युवा नेता राहुल दादू के नेतृत्व में भगत सिंह बेनीवाल, कुलबीर, जगतानंद, मनदीप, मनकीत, सोनू जागलान, साहिल चहल, प्रदीप नरवाल, विक्रम, कुलदीप, गुरदास, सावन, नितिन, रोहित और रविंद्र समेत सैंकड़ों युवा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों का रुझान बहुत तेजी से बढ़ रहा है। हर गांव के लोग कह रहे हैं कि इस बार बीजेपी का घमंड तोड़ेंगे। पांच साल में एक बार ऐसा समय आता है जब नेता आपके पीछे घूमते हैं नहीं तो पूरे पांच साल जनता नेताओं के पीछे घूमती है। किसान को एमएसपी चाहिए, युवाओं को रोजगार चाहिए और यदि हमारा कोई बच्चा विदेश में फंस गया तो उसको निकालने के लिए सरकार के नेताओं के पास जाना पड़ता है। महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा नहीं हो पा रही तो नेताओं के पास जाना पड़ता है। जब सरपंचों को भी अपने अधिकार के लिए चंडीगढ़ नेताओं के दरवाजे तक जाना पड़ा था। पांच साल में केवल एक मौका ऐसा आता है जब ये नेता मतदाता के पास आते हैं। लेकिन अब आपके पास मौका है कि जितनी बार आपको उन नेताओं के पास जाना पड़ा और जैसा व्यवहार आपके साथ किया अब उसका हिसाब लेने का समय आ गया है।
उन्होंने कहा कि जब हरियाणा पंजाब के किसान और मजदूर दिल्ली जाना चाहते थे तो इस सरकार ने उनके रास्तों में कीलें ठोक दी। इन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के संविधान का अपमान किया है। जिन मंत्रियों को हमने चुन कर भेजा किसान दिल्ली में उनके घर पर जाना चाहते थे, लेकिन इन्होंने कहा आप हमारे घर नहीं आ सकते। तो अब चुनाव में इन नेताओं की भी हिम्मत नहीं है कि वो हमारे गांव और घर में घुस सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 लाख सरकारी नौकरी खाली हैं यहां पर नौकरी देने की बजाए हरियाणा के युवाओं को इजरायल भेजा। अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि हरियाणा के युवाओं को मौत के मुंह में मत भेजो, लेकिन हरियाणा सरकार के कामों पर जूं तक नहीं रेंगी। बीजेपी हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करके आई थी। लेकिन पूरे 10 साल में 2 लाख नौकरी भी नहीं दी। हमारे युवाओं को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है। पढ़ लिखकर हमारे बच्चे अपनी जमीन बेचकर विदेशों की ओर जा रहे हैं। यह आज के दिन में बहुत बड़ा खतरा है, क्योंकि जवानों के गांव के गांव खाली हो रहे हैं। कई केस ऐसे भी सामने आते हैं जिसमें विदेश में बुजुर्ग मां बाप के बेटे की मृत्यु हो जाती है और उनका पार्थिव शरीर भी अपने घर नहीं ला पाते। जिस सरकार ने हमारे बुजुर्गों और युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, इसलिए ऐसी सरकार को सत्ता से बेदखल करना होगा।
उन्होंने कहा यदि गलती से भी बीजेपी की सरकार आ गई तो चुनाव होने बंद हो जाएंगे। इसकी शुरुआत इसी चुनाव से हो गई है, गुजरात में जगह पर चुनाव नहीं हुआ। विपक्ष के सभी उम्मीदवारों पर दबाव डालकर नामांकन वापस करवा दिया। वहां बिना चुनाव के बीजेपी का सांसद बन गया और 20 लाख लोग वोट ही नहीं कर पाए। इसके अलावा इंदौर में भी ऐसा ही हुआ। चुनाव की घोषणा से पहले ही पीएम मोदी 400 पार कह रहे थे इसका मतलब इनको आपके वोट की जरूरत नहीं है। वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता अब तक 450 से ज्यादा गांव में जा चुके हैं और हर गांव में जाकर वोट मांगेंगे।
उन्होंने कहा जिसको प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ा कोयला चोर कहा था आज उसी को उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में ले आए। आज बीजेपी के कार्यकर्ता भी घर बैठ गए हैं कि जिसे हम कोयला चोर कहते थे अब उसको जनता के सामने कोहिनूर कैसे कहें। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा का खून है, इसलिए इनसे बर्दाश्त नहीं हुआ कि हरियाणा का आदमी देश में इतनी तरकी कर रहा है। इसलिए उनको झूठे केस में जेल में डाल दिया।
उन्होंने कहा कि कोई पार्टी और नेता महत्वपूर्ण नहीं है, इस देश का संविधान और लोकतंत्र महत्वपूर्ण है। जिसको बचाने के लिए सभी दल एकजुट हुए हैं और इंडिया गठबंधन बनाया है। पहले वोट बंट जाते थे लेकिन अब वोट की केवल दो ढेरी हैं। एक है इंडिया गठबंधन की जिसमें सभी देशभक्त वोट करेंगे और दूसरी भाजपा की जिसमें केवल अंधभक्त वोट करेंगे। यदि कोई तीसरा आए तो समझ लेना कि वो वोट काटने आया है। यदि कोई कहे कि ताऊ का लाल चुनाव लड़ने आया है। वो ताऊ के लाल नहीं भाजपा के दलाल हैं केवल वोट काटने के लिए आए हैं। इसका मतलब वो भाजपा के इशारे पर वोट काटने आए हैं। अब जनता तीसरी जगह वोट डालकर अपना वोट बर्बाद नहीं करेगी। इस बार इनकी जमानत जब्त करेगी।