कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पार्टी के घोषणापत्र पर बहस की मांग की
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से कहा है कि वह पार्टी के घोषणापत्र पर बहस करेंगे।
गुजरात: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भावनगर में रोड शो किया
#WATCH गुजरात: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भावनगर में रोड शो किया।
(सोर्स: AAP) pic.twitter.com/QMhZ7SL7Cf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
बंगाल में काफी दिन से भीषण गर्मी की स्थिति चल रही है, राज्य में अगले 2 दिन यही स्थिति जारी रहेगी- मौसम विभाग
IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा, “बंगाल में काफी दिन से भीषण गर्मी की स्थिति चल रही है। पश्चिम बंगाल में अगले 2 दिन यही स्थिति जारी रहेगी और इसीलिए हमने वहां रेड अलर्ट जारी किया है। ओडिशा में आज से अगले 4 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जहां-जहां हीट वेव की स्थिति गंभीर है, वहां 5-6 मई से हीट वेव की स्थिति कम होने लगेगी।”
सलमान खान मामले में अगर किसी आरोपी की लॉकअप में मौत हो गई है तो महाराष्ट्र का गृह मंत्रालय, गृह मंत्री, कमिश्नर उसके जिम्मेदार हैं- संजय राउत
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “पूरा मामला एक रहस्य है। सलमान खान मामले में अगर किसी आरोपी की लॉकअप में मौत हो गई है तो मुझे लगता है कि महाराष्ट्र का गृह मंत्रालय, गृह मंत्री और कमिश्नर उसके जिम्मेदार हैं। हम इसकी जांच की मांग क्यों करेंगे? जब सरकार बदलेगी तब जांच होगी।”
मेठी और रायबरेली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर जयराम रमेश की प्रतिक्रिया
मेठी और रायबरेली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “CEC ने पूरा अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को दे दिया है। बातचीत हो रही है, विचार-विमर्श हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि रायबरेली और अमेठी को लेकर कौन हमारे उम्मीदवार हैं, इसको लेकर आज शाम तक औपचारिक तौर से घोषणा हो जाएगी। हम चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी रायबरेली से लड़ें।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में रोड शो किया
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में रोड शो किया।
बीजेपी ने इस सीट से उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/4gabNf0ujM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
बिहार में BJP-NDA का हो गया है सूपड़ा साफ, जनता इस बार इन्हें सिखा रही है सबक- तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी-NDA का सूपड़ा साफ हो गया है। इस बार बिहार की जनता बीजेपी-NDA को सबक सिखा रही है। इन्होंने केवल ठगने का काम किया है तो इस बार बिहार की जनता उनको मुंहतोड़ जवाब देगी।
आज 20 साल बाद मैंने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा है- उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “आज 20 साल बाद मैंने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा है। इससे पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत का क्या हाल है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और INDIA गठबंधन मिलकर यह चुनाव लड़ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि जम्मू-कश्मीर की 5 सीटें और लद्दाख की सीट पर हम कामयाबी हासिल करेंगे।”