Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अब वाराणसी जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है.
यहां तक कि पिछले निर्वाचन में वाराणसी के जिन क्षेत्रों में मतदान कम हुए हैं वहां सूचीबद्ध तरीके से लोगों से घर-घर तक पहुंच कर, उनसे वोट करने की अपील की जाएगी. इसको लेकर वाराणसी जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर टीम भी गठित कर दी गई है. तहसील, विकासखंड, ग्रामीण क्षेत्र, कॉलेज, स्कूल के स्तर पर अलग-अलग टीमों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
सीधे-सीधे वाराणसी जनपद में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. हालांकि हफ्तों पहले शुरू हुआ मतदान के लिए जन जागरूकता अभियान सड़को से अब घर-घर पहुंचाने की तैयारी है. जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर यह टीम तहसील, विकासखंड, ग्रामीण क्षेत्र, स्कूल कॉलेज में पहुंच कर मतदाताओं से सीधा जुड़कर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में वोट करने के लिए अपील करेगी.
पिछले निर्वाचन में वोट न करने वाले मतदाताओं से घर जाकर होगी अपील
वाराणसी के जिला अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई. इसमें सीधे तौर पर विभाग के कर्मचारियों को वाराणसी जनपद में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सबसे प्रमुख बात की पिछले चुनाव में जिस बूथ, क्षेत्र और ब्लॉक में कम वोटिंग हुई है वहां पिछले निर्वाचन में वोट न करने वाले मतदाताओं की सूची बनाकर घर-घर जाकर उन लोगों से मतदान करने के लिए खास अपील की जाएगी.
वाराणसी में 1 जून को डाले जाएंगे वोट
लोकसभा चुनाव 2024 में 7 चरण में चुनाव हो रहे हैं. इसमें देश की सबसे चर्चित सीट वाराणसी में अंतिम चरण 1 जून को वोटिंग की जाएगी. प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच वाराणसी के अलग-अलग मतदान केंद्र पर वोट डाले जाएंगे. हालांकि जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि भीषण गर्मी के बीच अच्छी संख्या में वाराणसी में मतदान कराना. और इसलिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट करने के लिए अपील की जा रहीं हैं. ऐसे में इस बार देखना दिलचस्प होगा कि वाराणसी में कितने प्रतिशत मतदान होता है.