दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बुधवार सुबह बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन स्कूलों में बम होने की धमकी दी गई उनमें मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल और साकेत स्थित एमिटी स्कूल शामिल हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों को स्कूलों में भेजा गया तलाशी ली गई है। आइए, जानते हैं इस मामले से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के बारे में: