Punjab Lok Sabha Chunav 2024: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने मंगलवार (30 अप्रैल) को सुखना लेक पर अलग अंदाज में चुनाव प्रचार किया. मनीष तिवारी ने आज सुबह मॉर्निंग वॉक के साथ-साथ लोगों से मुलाकात की. साथ ही ‘वोट फॉर मनीष तिवारी’ की टीशर्ट पहनकर लोगों से अपने लिए वोट मांगते दिखे. इस दौरान कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर हमला बोला है.
चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लोगों से बहुत प्यार और स्नेह मिल रहा है. चंडीगढ़ में फिटनेस की संस्कृति है और मैं इसमें भाग लेने और इसे बढ़ावा देने के लिए यहां आया हूं.
#WATCH चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा, "…मुझे लोगों से बहुत प्यार और स्नेह मिल रहा है। चंडीगढ़ में फिटनेस की संस्कृति है और मैं इसमें भाग लेने और इसे बढ़ावा देने के लिए यहां आया हूं…भाजपा दक्षिण में साफ है, उत्तर में हॉफ है… 4 जून 2024 को सत्ता… https://t.co/oggJsTejF3 pic.twitter.com/DN08Oa7SD3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
‘इनको 150 सीट भी मिल जाए तो गनीमत’
मनीष तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बीजेपी के पास सोशल मीडिया पर एक झूठ की फैक्ट्री है, उससे दुनिया में कोई कंपीट नहीं कर सकता, तो ऐसे में अगर बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस झूठ फैसला रही है तो ये तर्कहीन बात है. मनीष तिवारी आगे कहा कि बीजेपी दक्षिण में साफ है, उत्तर में हॉफ है. अगर इनको 150 सीट भी मिल जाए तो गनीमत है. 4 जून 2024 को सत्ता परिवर्तन होगा और I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनेगी.’
पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में एक सीट के लिए मतदान 1 जून को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. चंडीगढ़ लोकसभा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ रही थी, लेकिन 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां जीत हासिल की थी. यहां पर किरण खेर बीजेपी की सांसद हैं.