Bhagwant Mann Meets Arvind Kejriwal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात की है. मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मेरी बेटी के बारे में पूछा, पंजाब में फसल और मंडियों के बारे में पूछा, कहा कि आचार संहिता लगने के कारण लोगों को कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है? सब सहूलियत है?
भगवंत मान ने आगे कहा, “मैंने उन्हें यह भी बताया कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के 158 बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा पास की है. जो की पहली बार हुआ है. इस पर उन्होंने बच्चों को उनके परिवार को और सरकारी शिक्षकों को बधाई देने के लिए कहा और कहा कि इसी शिक्षा क्रांति का वह सपना देखते थे.”
भगवंत मान बताया कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) यह भी कहा कि इस चुनाव के दौरान यदि इंडिया गठबंधन कहीं भी आम आदमी पार्टी के किसी नेता को बुलाता है, तो जरूर जाना है क्योंकि यह चुनाव हार या जीत का नहीं संविधान को बचाने का है. कथित आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. वह तिहाड़ के जेल नंबर-2 में बंद हैं.
15 अप्रैल को भी मिले थे भगवंत मान
इससे पहले भगवंत मान ने बीते 15 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल से जेल में मुलाकात की थी. भगवंत मान ने मुलाकात कर बाहर आने के बाद कहा था कि दिल्ली सीएम के साथ वहां आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है. उन्होंने कहा था, “अरविंद केजरीवाल के साथ जेल अधिकारी आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं. उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. जब हम मिले तो मेरे और उनके बीच एक शीशे की दीवार थी.
सूत्रों ने बताया था कि दोनों के बीच मुलाकात जेल के ‘जंगला मुलाकात’ कमरे के दायरे में हुई थी. यह जगह कांच की दीवार से विभाजित है और दोनों तरफ इंटरकॉम सुविधाएं हैं. जेल मैनुअल में उल्लिखित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए एक आम विजिटर के रूप में तिहाड़ जेल में दाखिल हुए थे. भगवंत मान ने तब बताया था कि अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा है कि वे उनकी चिंता न करें.