*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कनीना स्कूल बस हादसे की जानकारी लेते हुए डिप्टी कमिश्नर (महेंद्रगढ़) से फ़ोन पर बात की*
मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिश्नर को फोन के माध्यम से यह आदेश दिए कि घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि इस पूरे दुर्घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से काम करने के दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही यह भी रिपोर्ट देने के लिए कहा कि आखिरकार राज्य के अवकाश के दिन स्कूल द्वारा तय नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और इसके साथ ही उनको यह विश्वास दिलाती है कि जिस किसी की भी लापरवाही से यह हादसा हुआ है उसे किसी भी सूरत में बख़्शा नहीं जाएगा।