हरियाणा जनसेवक पार्टी के संयोजक एवं महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू का बयान
लोग बीजेपी और उनके सहयोगी रही जेजेपी को पसंद नही कर रहे है
लोगों की सरकार से बहुत नाराजगी है इसी के चलते लोग मुखर होकर विरोध कर रहे हैं
लोकसभा चुनाव में बदलाव तो चाहते है लेकिन कांग्रेस नेताओ की गुटबाजी के चलते संशय है
बलराज कुंडू ने कहा सरकार ने महम में जो रैली की है उसमें लोगों को उत्साह नजर नही आया और कुर्सियां खाली रही
बीजेपी ने हरियाणा में सीएम का चेहरा बदलकर जो प्रयास किया उसका कोई असर लोगों में नही है– बलराज कुंडू
जेजेपी में हुए बिखराव पर बलराज कुंडू बोले
कुछ लोग मलाई खाने वालों की एक टोली थी और अब इनकी दुकान बंद हो गई है
हरियाणा जनसेवक पार्टी के संयोजक एवं महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू का कहना है लोग बीजेपी को पसंद नही कर रही है। बलराज सिंह कुंडू ने चण्डीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी और उनके साथ सरकार में सहयोगी रहे जेजेपी के नेताओ का विरोध कर रहे हैं।उन्होंने कहा लोगों की सरकार से बहुत नाराजगी है इसी के चलते लोग मुखर होकर विरोध कर रहे हैं।बलराज कुंडू ने कहा लोग लोकसभा चुनाव में बदलाव तो चाहते है लेकिन कांग्रेस नेताओ की गुटबाजी के चलते संशय है।उन्होंने कहा लोग बदलाव चाह रहे है लेकिन कांग्रेस में हरियाणा के नेताओं के गुट होने के चलते खेला होने का डर है ।इस दौरान बलराज कुंडू ने कहा सरकार ने महम में जो रैली की है उसमें लोगों को उत्साह नजर नही आया और कुर्सियां खाली पड़ी थी।बलराज कुंडू ने कहा बीजेपी ने हरियाणा में सीएम का चेहरा बदलकर जो प्रयास किया उसका कोई असर लोगों में नही हुआ है।इसके अलावा जेजेपी में हुए बिखराव पर बलराज कुंडू ने कहा कि यह लोग मलाई खाने वालों की एक टोली थी और अब इनकी दुकान बंद हो गई है तो यह लोग एक नए रास्ते पर चले हैं ताकि फिर से सत्ता प्राप्त हो सके।उन्होंने कहा यह लोग प्रदेश की भलाई के लिए पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं और इस तरह के राजनीतिक घरानों के लोग सिर्फ सत्ता लेने और राजा बनने के लिए लोगों को झूठ बोलकर सत्ता बनाते हैं ।उन्होंने कहा अब वक्त बदल गया है जनता जागरुक हो गई है और काम चाहती है बड़े राजनीतिक परिवारों का दबदबा अब नही चलने वाला है। बलराज कुंडू ने कहा हरियाणा जनसेवक पार्टी में लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू की उसके संकेत अब मिल रहे है और लोग नेताओ से सवाल पूछ रहे हैं।