पंचकूला के सेक्टर 10 में सी एम फ्लाइंग स्क्वॉड और सीआईडी के संयुक्त रेड।
युवाओं को पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर चुके एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
आरोपी की पहचान रविंद्र कुमार के रूप में हुई।
पंचकूला के सेक्टर 10 गुर्जर भवन में भर्ती के लिए आए युवाओं को रोका गया।
सभी युवाओं की नकली जॉइनिंग करवा कर उन्हें एक महीने की सैलरी भी अकाउंट में डाली गई।
सी एम फ्लाइंग स्क्वॉड के डीएसपी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में को गई रेड।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी किसी को नकली डीएसपी बनकर ठगता था तो किसी को पंचकूला क्राइम ब्रांच का इंचार्ज बन कर ठगता था।
हरियाणा पुलिस और होमगार्ड में भर्ती का झूठा झांसा देकर आई कार्ड और नियुक्ति पत्र जारी किए थे।