Mumbai Indians vs Rajasthan Royals, Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2014 का 14वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की कहर बरपाती गेंदबाजी की मदद से मुंबई को मात्र 126 रन पर रोक दिये है।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धश्रित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए हैं। पावरप्ले में ट्रेंट बोल्ट की घटक गेंदबाजी के सामने मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 20 रन पर तीन विकेट गवां दिये। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज नमन धीर और इंपेक्ट प्लेयर डेवाल्ड ब्रेविस खाता भी नहीं खोल पाये और पवेलियन लौट गए। ईशान किशन ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकीन मात्र 16 रन बनाकर वे भी आउट हो गए। नांद्रे बर्गर ने ईशान किशन कप्तान संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया और पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन तभी मुंबई को पांचवां झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा। उन्हें चहल ने 76 रन के स्कोर पर आउट किया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए पीयूष चावला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह सिर्फ तीन रन बना सके। उन्हें आवेश खान ने हेटमायर के हाथों 12वें ओवर में आउट किया।
इस मुकाबले में मुंबई की रीढ़ बनकर खड़े तिलक वर्मा को युजवेंद्र चहल ने रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच आउट कराया। वर्मा ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए। गेराल्ड कोएत्जी के रूप में मुंबई को आठवां झटका लगा। चहल ने उन्हें हेटमायर के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ चार रन बना सके। इसके बाद मुंबई की आखिरी उम्मीद टिम डेविड आउट हुए। उन्हें नांद्रे बर्गर ने ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया। डेविड ने 24 गेंद पर 17 रन बनाए।
आखिरी में आकाश मधवाल चार और जसप्रीत बुमराह आठ रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन – तीन विकेट झटके। वहीं नांद्रे बर्गर ने दो और आवेश खान ने एक विकेट लिया। इस पाटा विकेट पर राजस्थान के लिए यह स्कोर पाना कठिन नहीं होगा।