India Block Rally : दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में होने वाली इंडिया ब्लॉक रैली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। आयोजन सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए हर गेट पर स्क्रीनिंग और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों की तैनाती सहित पूरी तैयारी की गई है। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि सेंट्रल दिल्ली में कोई मार्च नहीं होगा, कोई ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं लाया जायेगा और हथियार पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहेगी।
रैली से पहले राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला
रामलीला मैदान पर इंडिया गठबंधन की रैली से पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट लिखा, नरेंद्र मोदी लोकतंत्र का गला दबाकर जनता से अपनी पसंद की सरकार चुनने का विकल्प छीन लेना चाहते हैं। एक तरफ जहां ‘चंदे का धंधा’ कर रही भाजपा देश में ‘वसूली सरकार’ चला रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ कर, मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल कर और हर स्वतंत्र आवाज़ को दबाकर वो विपक्ष को जायज़ ढंग से चुनाव तक नहीं लड़ने देना चाहती।
जो भाजपा के साथ नहीं – उसे जेल
जो भाजपा को चंदा दे – उसे बेल
प्रमुख विपक्षी दल के साथ – नोटिस का खेल
इलेक्टोरल बॉण्ड के लिए – ब्लैकमेल
ऐसा लगता है देश में सरकार नहीं, कोई आपराधिक गैंग चलाया जा रहा हो। इस झूठी, अहंकारी और भ्रष्ट सरकार का सच बताने के लिए कल INDIA गठबंधन दिल्ली में एक बड़ी सभा करने जा रहा है। यह लड़ाई भाजपा और जनता के अधिकारों के बीच है, जिसमें हम जनता के साथ खड़े हैं। लोकतंत्र की जीत में ही, INDIA की जीत है।
#WATCH | PDP chief Mehbooba Mufti arrives at the Ramlila Maidan in Delhi to attend the INDIA Alliance 'Maha Rally' pic.twitter.com/Lzg0YH88F4
— ANI (@ANI) March 31, 2024
#WATCH | Delhi: On the INDIA bloc's rally at Ramlila Maidan today, CPI-M leader Brinda Karat says, "The message is that people from all over the country have gathered against this dictator and communal government. This Maha rally in Delhi is against Arvind Kejriwal and Hemant… pic.twitter.com/ZmSSr2FjLQ
— ANI (@ANI) March 31, 2024
एक मंच पर जुटेंगे राहुल, तेजस्वी, उद्धव और अखिलेश
मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे इसके आलावा, कई अन्य प्रमुख नेता भी रहेंगे, जिनमें तिरुचि शिवा (डीएमके), डेरेक ओ’ब्रायन (टीएमसी), तेजस्वी यादव (आरजेडी), सीताराम येचुरी (सीपीआई-एम), डी. राजा (सीपीआई), फारूक अब्दुल्ला, दीपांकर भट्टाचार्य (सीपीआई-एमएल), चंपई सोरेन (जेएमएम), कल्पना सोरेन (जेएमएम), और आदित्य ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) शामिल हैं।
#WATCH | Delhi: On the INDIA bloc's rally at Ramlila Maidan today, CPI-M leader Brinda Karat says, "The message is that people from all over the country have gathered against this dictator and communal government. This Maha rally in Delhi is against Arvind Kejriwal and Hemant… pic.twitter.com/ZmSSr2FjLQ
— ANI (@ANI) March 31, 2024
सुनीता केजरीवाल पढेंगी मुख्यमंत्री का संदेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक की रैली में शामिल होंगी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से भेजे गए सीएम का संदेश पढ़ेंगी। शराब निति मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे जैसे वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की सम्भावना है। विपक्ष ने कहा है कि यह रैली कोई राजनीतिक रैली नहीं है, बल्कि यह देश में लोकतंत्र को बचाने का एक कदम है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि आम जनता को रैली के कारण किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही, यातायात पुलिस ने घटना के मद्देनजर परिवर्तित मार्गों के संबंध में एक सलाह जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार, सामान्य यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड से गोल चक्कर कमला मार्केट, हमदर्द चौक, विवेकानंद मार्ग, दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक और अजमेरी गेट से जेएलएन मार्ग तक, चमन लाल मार्ग, गुरु नानक चौक से तुर्कमान गेट तक यातायात प्रतिबंधित किया जा सकता है।
यह ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली नहीं, ‘परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ’ रैली : बीजेपी
इंडिया ब्लॉक की लोकतंत्र बचाओ रैली पर बीजेपी ने हमला बोला और कहा कि विपक्ष पुराने गुनाहों को छिपाने के लिए रामलीला मैदान में एकत्र हो रहा है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इसे परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ रैली करार दिया है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “आज यह कहा जा सकता है कि ये सभी पार्टियां जो राम मंदिर के विरोधी थीं, जिन्होंने हिंदू धर्म के सामूहिक विनाश जैसे संकल्प लिए, अपने पुराने अपराधों को छुपाने के लिए एक साथ इकठ्ठा हो रहे हैं।