चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हुड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद
पीसी से पहले पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने जेजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की
इसके साथ ही भूमसिंह राणा ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाईन की
भूमसिंह राणा ने दो बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने हजकां की टिकट पर चुनाव लड़े है
उदयभान और हुड्डा ने अर्जुन सिंह और भूमसिंह राणा को पार्टी का पटका पहनाया
*भूपेंद्र हुड्डा ने कहा रोज बीजेपी , जेजेपी , इनेलो छोड़कर कांग्रेस में नेता शामिल हो रहे है*
अर्जुन सिंह और भूम सिंह कांग्रेस में शामिल हुए है इनको मान सम्मान मिलेगा
हुड्डा ने कहा आज हरियाणा बेरोजगारी सबसे अधिक है
हरियाणा में नशा बढ़ रहा है , हरियाणा में नशा सुनने को नही मिलता था लेकिन आज पंजाब से भी ज्यादा मौतें हो रही है
हुड्डा ने कहा लगातार अपराध बढ़ रहा है
हुड्डा हरियाणा के लोकसभा उम्मीदवारो की सूची पर बोले
31 को स्क्रीनिंग कमेटी की राज्य की बैठक होगी पहले उसमें चर्चा होगी उसके बाद सीईसी में जाएग
हुड्डा ने कहा उम्मीद है पहले सप्ताह में जारी हो जाएगी सूची
*भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक से दीपेंद्र को लेकर पार्टी फैसला करेगी*
हुड्डा बोले दीपेंद्र नही लड़ेंगे तो मैं लड़ूंगा
*पिछली बार लोकसभा का चुनाव पिता पुत्र दोनों के लड़ने पर हुड्डा का बयान*
हुड्डा ने कहा पिछली बार दोनों लड़े थे तभी हार गए थे अगर एक सीट पर लड़ते तो चुनाव नही हारते
हुड्डा ने जेजेपी की तरफ से 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा इनका प्रयास यही है
मैंने पहले कहा था कि पोस्ट अलायंस हो चुका है
लोग समझ चुके है लेकिन वोट कटुओ को वोट काटने नही देंगे
लोग कह रहे है वोट कटुओ को वोट नही काटने देंगे — हुड्डा
——–
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान का बयान
चौधरी बीरेंद्र सिंह अभी तक पार्टी में नही है उनके बेटे पार्टी में है
हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर बोले उदयभान
स्क्रिनिंग कमेटी में मंथन चल रहा है कौन कहाँ से मजबूत नेता है
प्रजातंत्र बचाओ रैली दिल्ली में होने जा रही है उसमें हरियाणा से 25000 लोग शिरकत करेंगे
उदयभान ने कहा कांग्रेस पार्टी के अकाउंट को फ्रीज कर दिया है किस तरीके से लोकतंत्र को रौंदा जा रहा है यह सब लोग देख रहे हैं