IPL 2024 RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में जीत दर्ज की। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ एमए चिदंबरम (चेपॉक) स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की। बेंगलुरु एक बार फिर से चेन्नई के मैदान पर जीत दर्ज करने में नाकाम रही।
आरसीबी ने बनाए थे इतने रन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। 174 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम ने चार विकेट खोकर आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मुकाबले के दौरान रविंद्र जडेजा और विराट कोहली के बीच नोक-झोंक भी देखने को मिली।
जडेजा-कोहली के बीत नोक-झोंक
रविंद्र जडेजा अक्सर तेजी से ओवर डालने के लिए जाने जाते हैं। दो गेंद को फेंकने के बीच में जडेजा बहुत कम समय ही लेते हैं। ऐसे में बल्लेबाज को पिच पर सेटल होने के लिए भरपूर समय नहीं मिल पाता है। आरसीबी के पारी में 11वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर विराट कोहली रविंद्र जडेजा पर भड़क गए। सोशल मीडिया पर रविंद्र जडेजा विराट कोहली का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कोहली ने ऐसा क्या कहा
विराट कोहली के साथ कैमरीन ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे। दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने के लिए आए। आरसीबी की टीम लगातार विकेट गंवाने के बाद उस दौरान रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी। ऐसे में रविंद्र जडेजा बल्लेबाज को सेटल होने देना नहीं चाहते थे। नॉन स्ट्राइकर और पर खड़े विराट कोहली ने फिर रविंद्र जडेजा से जो कहा वो वायरल हो गया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो हो रहा वायरल
बेंगलुरु के खिलाफ गेंदबाजी करने वाले रवींद्र जडेजा को विराट कोहली ने कहा कि अबे उसे सांस तो लेने दे पहले….। विराट कोहली का यह वीडियो फैंस के बीच चर्चाओं में है।