मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने MSKVY नाइनटीन्थ सोलर SPV लिमिटेड और MSKVY ट्वेंटी-सेकेंड सोलर एसपीवी लिमिटेड में 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
ये शेयर MSEB सोलर एग्रो पावर लिमिटेड से खरीदे जाने वाले हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों में फैली 128 मेगावाट की कुल सोलर कैपिसिटी की स्थापना के लिए टेंडर की शर्तों के अनुरूप है। MSEB सोलर एग्रो पावर लिमिटेड से अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ट्रांजैक्शन के बारे में डिटेल की योजना बनाई है। अधिग्रहण अप्रैल 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
क्या कहा ब्रोकरेज फर्म
इस बीच, ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर पर अपना टारगेट प्राइस पहले के 3,000 रुपये से बढ़ाकर 3,400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने शेयर पर अपनी “खरीद” की सिफारिश भी बरकरार रखी है। इसी तरह, घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए टारगेट प्राइस 3210 रुपये तय किया है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 0.30% की तेजी के साथ 2909.90 रुपये है। चार मार्च 2024 को शेयर की कीमत 3,024.80 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
मुकेश अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज इस साल की दूसरी छमाही में नवीन ऊर्जा गीगा परिसर शुरू करेगी। रिलायंस गुजरात के जामनगर में 5,000 एकड़ क्षेत्र में गीगा परिसर बना रही है। इसमें फोटोवोल्टिक पैनल, ईंधन सेल प्रणाली, हरित हाइड्रोजन, ऊर्जा भंडारण और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए पांच गीगा कारखाने शामिल हैं।