DGCA imposed a fine of Rs 80 lakh on Air India : विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए (DGCA) ने शुक्रवार को टाटा समूह के नियंत्रण वाली एयर इंडिया (Air India) पर 80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
यह जुर्माना उड़ान सेवा अवधि सीमित करने और चालक दल के लिए थकान प्रबंधन प्रणाली से संबंधित मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया।
अधिक उम्र के चालक दल के सदस्यों के साथ भरी थी उड़ान : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जनवरी में एयर इंडिया का मौके पर ऑडिट किया था। इस दौरान जमा किए गए सबूतों के आधार पर यह फैसला किया गया है। नियामक ने एक बयान में कहा, रिपोर्टों और सबूतों के विश्लेषण से पता चला कि एयर इंडिया लिमिटेड ने कुछ मामलों में 60 साल से अधिक उम्र के दोनों चालक दल के सदस्यों के साथ उड़ान भरी थी।
एयर इंडिया के जवाब को संतोषजनक नहीं पाया : बयान के मुताबिक एयरलाइन ने चालक दल को पर्याप्त साप्ताहिक आराम तथा लंबी उड़ानों से पहले और बाद में पर्याप्त आराम देने में कोताही बरती। नियामक ने एक मार्च को उल्लंघनों के संबंध में एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस नोटिस पर एयरलाइन के जवाब को संतोषजनक नहीं पाया गया।