दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी की टीम शाम को सीएम केजरीवाल के घर पहुंची थी. ईडी की टीम ने यहां उनके आवास पर तलाशी भी की थी. ईडी की टीम ने ऐसे समय पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की है जब दिल्ली हाई कोर्ट ने आज केजरीवाल को गिरफ्तारी पर राहत देने से इनकार कर दिया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मुख्यमंत्री आवास से आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी ने सीएम केजरीवाल का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था. ईडी सूत्रों के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल जांच और पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे.
इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यानी गुरुवार सुबह दिल्ली शराब नीतिी मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस मनोज जैन की बेंच ने अनुरोध संबंधी आम आदमी पार्टी नेता केजरीवाल के आवेदन को 22 अप्रैल को सुनवाई के लिए लिस्टेड कर लिया था. सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा था कि हम इस लेवल पर संरक्षण देने के लिए इच्छुक नहीं हैं.
ईडी दफ्तर में कटेगी केजरीवाल की रात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम गिरफ्तार करने के बाद अपने दफ्तर लेकर पहुंची है. अब उनका मेडिकल होगा. उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. यानि उनकी रात ईडी दफ्तर में कटेगी
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार किया: सूत्र pic.twitter.com/WP5jc6XSRI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेगी आप
आम आदमी पार्टी अब प्रदर्शन करेगी. 22 मार्च को बीजेपी के दफ्तर के बाहर पार्टी का प्रदर्शन होगा. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ये देश में आपातकाल की घोषणा है. इस लड़ाई को दिल्ली के लोग लड़ेंगे. अभी हमने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक के बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे. देशभर में बीजेपी दफ्तर के बाहर हम 22 मार्च को प्रदर्शन करेंगे.
सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि ईडी को अरविंद केजरीवाल के घर से 70 हजार रुपये मिले. उसका हिसाब देने के बाद वो पैसा भी लौटा दिया गया.
सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंचा मामला
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. याचिका को डायरी नंबर मिल चुका है. हालांकि, सुनवाई को लेकर स्पष्टता नहीं है.
दिल्ली को सीएम केजरीवाल ने लूटा- मनोज तिवारी
दिल्ली बीजेपी के पर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से दिल्ली की जनता खुश है.उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम ने दिल्ली और दिल्ली के खजाने को लूटने का काम किया.
दिलीप पांडे ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा, “केजरीवाल जहां रहेंगे वहां से सरकार चलेगी. चाहे जेल में रहें या कहीं भी. बीजेपी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और इसीलिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है.बीते सालों में ईडी ने बहुत सारे नेताओं को अरेस्ट किया है लेकिन कोर्ट में ईडी कोई सबूत पेश नहीं कर पाई है. सड़कों पर जो समर्थकों की भीड़ दिखाई दे रही है, इन लोगों के सहारे ही केजरीवाल सीएम बने और ये लोग सच्चाई जानते हैं.”
ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा, “जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद ‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद. भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.”
हम लोग एकजुट हैं- भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “जो भाजपा में नहीं जाएंगे, वो जेल जाएंगे. तानाशाही चरम पर है. सनद रहे, अहंकार ईश्वर का भोजन है. हम सब तानाशाही के विरुद्ध एकजुट हैं.”
राहुल गांधी बोले- इंडिया मुंहतोड़ जवाब देगा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.”
हिरासत में लिए गए आप नेता
पुलिस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हटा रही है. सड़क पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर हटाया जा रहा है. संजीव झा को हिरासत में लिया गया.