Rohtak News: लोकसभा चुनाव 2024 में हरियाणा के अंदर बड़ी जीत दर्ज कराने के लिए भाजपा संगठन विभिन्न प्रकार की बैठकें और कार्यक्रम लगातार कर रहा है। इसी क्रम में भाजपा के रोहतक स्थित प्रांतीय कार्यालय मंगल कमल में चुनाव प्रबंध समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव में जीत की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। सीएम नायब सिंह सैनी ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को एक-एक वोटर तक पहुंचने के साथ बूथ स्तर तक काम करने के जरूरी निर्देश भी दिए।
साथ ही, सीएम सैनी ने कहा कि ऐसा कोई व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए, जिससे भाजपा के कार्यकर्ता ने संपर्क न किया हो। भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। कार्यकर्ता मजबूती से लोकसभा चुनाव को ऐतिहासिक बनाते हुए 10 की 10 सीटें बड़े अंतर से जिताने का काम करेंगे। इस दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए तीखा हमला बोला। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान जिस तरह से भ्रष्टाचार हुआ उसे जनता भली-भांति जान चुकी है। जनता को ये भी पता है कि अगर कांग्रेस की सरकार फिर से सत्ता में आई तो भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में सीएम ने कहा कि 25 मई तक का समय बहुत खास है। सीएम ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 25 मई तक दिन-रात काम करना है। कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण भाव व जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से सभी सीटों पर जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा भारत को विकसित राष्ट्र बनने के रास्ते पर तेजी से बढ़ेगी। सीएम नायब सैनी ने कहा कि आज जो प्रदेश चुनाव प्रचार समिति की बैठक हुई है। उसमें ये मंथन किया गया है कि किस तरह से लोकसभा की 10 की 10 सीटों पर जीत दर्ज की जाए।