पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जानकारी दी है कि अगले पांच दिनों में पंजाब के बाकी के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं, पार्टी की ओर से पहली लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है।
बाकी के बचे 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अगले पांच दिनों में कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि पंजाब में लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में अमृतसर से मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब से मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, बठिंडा से मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां, संगरूर से मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, पटियाला से मंत्री डॉक्टर बलबीर को पार्टी ने टिकट दिया है।
इसके साथ ही जालंधर से सांसद सुशली कुमार रिंकू को फिर से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट से करमजीत अनोल को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है।