Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणवी कलाकार अमित सैनी रोहतकिया के 9 वर्षीय बेटे का सड़क हादसे में निधन पर परिवार से मिलकर दुख जताया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।
सीएम नायब सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘हरियाणा के मशहूर कलाकार अमित सैनी रोहतकिया के 9 वर्षीय बेटे की सड़क हादसे में असमय निधन से मर्माहत परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। इस दु:खद घड़ी में हम सभी परिवार के साथ खड़े हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ॐ शांति।’
हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकिया के बेटे मन्नत की शनिवार शाम को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक पिकअप को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। मन्नत ट्यूशन से पढ़कर स्कूटी पर पिता के पीछे बैठकर घर लौट रहा था। इसी दौरान पिकअप की टक्कर से स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई। सिर में चोट लगने से मन्नत गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान मन्नत ने दम तोड़ दिया।