दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत फिट हो चुके हैं और टीम को आईपीएल के 16वें संस्करण में लीड करने के लिए तैयार हैं लेकिन सुनील गावस्कर ने उनकी फॉर्म को लेकर ऐसी बात कही, जिसे जानकार दिल्ली के फैंस निराश हो जाएंगे।
Sunil Gavaskar on Rishabh Pant’s Form: लगभग 15 महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। फैंस उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेट के पीछे से कमेंट की बारिश देखने के लिए बेकरार हैं। हालांकि उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ी बात कही है, जिससे दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को झटका लग सकता है।