पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन ईटीओ ने कहा कि पंजाब में कोई भी ऐसा घर नहीं है जहां 600 यूनिट बिजली फ्री नहीं मिल ही है। हम जब सुबह उठते हैं तो घड़ी देखते हैं कि कब जल्द से जल्द समय हो और हम लोगों की सेवा के लिए जाएं।
लोगों को किसी भी तरह की समस्या हो और उसे हम हल कर सके, इससे बड़ी बात हमारे लिए कोई हो नहीं सकती है। हम 600 यूनिट बिजली फ्री दे रहे हैं। प्रदेश में 71 लाख परिवारों का बिजली का बिल जीरो हुआ है, यह कोई छोटी बात नहीं है। घर-घर जाकर हमने इस योजना को लागू किया है, ऊपर वाले के आशीर्वाद के बिना यह नहीं हो सकता था।
हरभजन ईटीओ ने कहा कि 71 लाख परिवार का बिजली का बिल जीरो आ रहा है, उन्हें किसी भी तरह की कोई मुश्किल नहीं हुई, किसी ने उनसे नहीं कहा कि कोई फॉर्म भरो, बिजली विभाग के दफ्तर जाओ, सरपंच-मेयर के पास जाओ किसी कागज पर मुहर लगवाकर आओ। लोग इसे देखकर हैरान हैं। लोगों ने जब अपना बिजली का बिल देखा तो वो जीरो हो गया, उन्हें कहीं भी जाना ही नहीं पड़ा। पंजाब में यह एक बड़ा बदलाव आया है। यह कुछ लोगों के साथ नहीं हुआ है, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों ने इसे अपनी आंखों से देखा है।
31 मार्च 2021 तक जिन लोगों का बिजली का बिल काफी ज्यादा आया था, उन सभी लोगों का बिजली का बिल मान सरकार ने माफ कर दिया। इसके बाद जुलाई माह से लोगों को मुफ्त बिजली दी जाने लगी। हमने जो थर्मल प्लांट खरीदा, वह पंजाब के लोगों के लिए बहुत बड़ा और अच्छा फैसला है। यह पहली सरकार है जिसने प्राइवेट थर्मल प्लांट को खरीदकर उसे सरकारी कर दिया। 540 मेगावाट का थर्मल प्लांट 1080 करोड़ रुपए में खरीदकर लोगों के नाम कर दिया। पूरे देश में जब एक ट्रेंड चल रहा है कि सरकारी कंपनियों को प्राइवेट कर दो इससे उनका संचालन बेहतर होगा, हमारी सरकार ने प्राइवेट प्लांट को खरीदकर उसे सरकारी कर दिया। अगर जज्बे के साथ काम किया जाए तो उसके परिणाम अच्छे ही होते हैं।