Mathura News: मथुरा के बरसाना स्थित लाडली जी मंदिर में रविवार को राजभोग के दर्शन के दौरान भगदड़ मच गई। इससे करीब एक दर्जन श्रद्धालु बेहोश हो गए। आनन- फानन में उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। हालांकि, कुछ लोगों को मौके पर ही उपचार दिया गया। पुलिस के मुताबिक वहां पर अब हालात नियंत्रण में है।
मिली जानकारी के अनुसार 10 लोगों घायल हैं और 2 की हालत काफी गंभीर है। दरअसल, रविवार को बरसाना स्थित लाडली जी मंदिर में लड्डू होली का आयोजन किया गया था। वैसे प्रतिदिन भीड़ होती है लेकिन रविवार को छुट्टी होने की वजह से मंदिर में काफी भीड़ जमा थी। करीब सवा बजे लाड़ली जी मंदिर में राजभोग के दर्शन के दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी दौरान भगदड़ मच गई, जिससे करीब एक दर्जन श्रद्धालु बेहोश हो गए। सभी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, भीड़ पर नियंत्रण के लिए मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।