लखनऊ : नोटबंदी को लेकर विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ है। बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया ने भी नोटबंदी पर मोदी सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। मायावती ने मोदी सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद अब मोदी और भाजपा के अच्छे दिन नहीं बल्कि बुरे दिन शुरू हो जाएंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि इस फैसले के बाद यूपी समेत किसी भी दूसरे राज्य में भाजपा अपनी सरकार नहीं बना पाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को भ्रमित किया। लोक लुभावने वादे किए, लेकिन अब यूपी की जनता समेत देशभर के लोग भाजपा ने उनके वादों के साथ-साथ नोटबंदी के फैसले का हिसाब लेगी।
वहीं इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे पर मायावती ने कहा कि दुख की बात है कि पीएम हादसे के शिकार लोगों से मिलने कानपुर नहीं गए। उन्होंने कहा कि लोगों के दुखों में शामिल होना पीएम के मिजाज में नहीं।