Rampur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 16 मार्च को रामपुर पहुंचे। यहां सीएम योगी ने 610 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिस रामपुरी चाकू से पहले जेबें काटी जाती थीं, उससे हमने लोगों को सुरक्षा दी है।
इतना ही नहीं सीएम योगी ने आजम खान का नाम लिए बिना कटाक्ष किया। सीएम ने कहा कि पहले लोगों की जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा किया जाता था। अवैध जमीन पर संस्थान खड़े किए जाते थे। लेकिन, आज हमारी सरकार लोगों को कई गुना मुआवजा देकर शिक्षा दे रही है। प्रदेश भर के युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। लगातार उद्योग लगाए जा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज तैयार करवाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर आज एक विकास की नई पहचान बना रहा है। स्वानिधि योजना से एक नई पहचान मिली। रामपुर की पहचान रामपुरी चाकू से थी और कुछ लोग इसका इस्तेमाल जेब काटने के लिए करते थे।
अब उससे हमने लोगों को सुरक्षा दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2017 के पहले कर्फ्यू एवं दंगे होते थे, जबकि आज यहां ‘नो कर्फ्यू, नो दंगा है’, क्योंकि यूपी में सब चंगा है।