कानपुर : कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल हादसे के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभुक खुद घटनास्थल पर पहुंचें। सुरेश प्रभु ने घटनास्थल का जायदा किया और फिर घायलों से मिलने कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचें। रेल मंत्री ने कहा कि उनकी प्रथमिकता घायलों का इलाज और राहत-बचाव कार्य है। उन्होंने कहा कि पुखरायां रेल हादसे की उच्च स्तरीय जांच होगी।
प्रभु ने कहा कि अभी पीड़ितों को मदद पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। राहत-बचाव कार्य का जायजा देते हुए सुरेश प्रभु ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम और ऐक्शन रिलीफ बैन मौके पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि अभी पीड़ितों की मदद करना सबसे जरूरी है और इसमें सभी को सहयोग करना होगा।