चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
जिला अध्यक्ष ,सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारियों से बातचीत हुई है
सभी जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाकर लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई जाएगी
जिलों से कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद ही तय किया कितनी सीट पर लड़ना है इसका फैसला पार्टी लेगी
निशान सिंह बोले विधानसभा के विशेष सत्र में जेजेपी ने व्हिप जारी किया था
पार्टी के जिन विधायकों ने व्हिप का उलघ्नन किया है उन पर पार्टी संज्ञान लेंगी
जिन विधायको ने पार्टी का आदेश नही माना उन पर कार्रवाई होगी– निशान सिंह
आज हुई बैठक में विधायक नही बुलाए गए हैं– निशान सिंह
निशान सिंह ने कहा गठबंधन टूटने का कारण जेजेपी नही हैं
बीजेपी के सामने दो सीट की मांग रखी थी जब इस पर सहमति नही बनी तब 5100 पेंशन देने की मांग रखी थी
निशान सिंह ने कहा कौन किससे मिला हुआ है ये आने वाला वक्त सब बताएगा
जेजेपी ने हिसार लोकसभा की रैली पहले ही तय थी लेक़िन लोगों में रोष था जो उत्साह के रूप में कार्यकताओं ने दिखाया है