चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
पिछले 3 दिनों से हरियाणा में राजीनीतिक उथल पुथल और राजनीतिक ड्रामा हुआ
इस दौरान असंवैधानिक काम भी हुआ है
जब विश्वास मत हासिल के दौरान सदन में 91 सदस्य है जबकि सदस्यों की संख्या 90 से अधिक नही हो सकते
इसी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया है
जेजेपी ने गठबंधन टूटने के बाद भी BJP की मद्दत की है
व्हिप में पार्टी सदस्यों को गैर हाजरी के निर्देश दिए ताकि BJP की मद्दत की जा सके–अभय चौटाला
CM मनोहर लाल को इस्तीफा इस लिए देना पड़ा क्योंकि सर्वे रिपोर्ट में BJP को बहुमत नही मिल रहा है–अभय चौटाला
लोगो ने BJP-JJP को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है
लोग कांग्रेस को भी सत्ता से दूर रखेगे कांग्रेस में भी विवाद है जनता सब कुछ जानती है–अभय चौटाला
अब युवा भी राजनेताओ को पहचाने लगे है–अभय चौटाला
आज राजनीतिक लोग अपने स्वार्थ के चलते दल बदल रहे है युवाओं को ये पसंद नही है–अभय चौटाला
चुनाव आयोग को एक सख्त कानून बनाना चाहिए जो लोग बाद ने पार्टी बदलते है उस पर रोक लगे–अभय चौटाला
आज ED CBI का डर दिखा कर लोगो को डराया जा रहा है
अगर दल बदल पर रोक लग जाये तो ED, CBI का डर खत्म हो जाएगा–अभय चौटाला
विश्वास मत के दौरान CM ने कोई ऐसा काम नही किया जो जनता की समस्या को दूर करने की बात की जाए–अभय चौटाला
कानून व्यवस्था, महगाई, भरस्टाचार, बेरोज़गारी को लेकर CM नायब ने कुछ नहीं बोला है–अभय चौटाला
CM नायब ने सदन मे सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ की–अभय चौटाला
CM नायब ने सिर्फ रिवायत निभाई है–अभय चौटाला
नए CM से उम्मीद है वो नए घोटालो की जांच करवाएंगे
HKRM बन्द कर युवाओं को स्थायी नौकरी दे–अभय चौटाला
CM ईमानदारी से लोगो की समस्याओं का धयान दे लोकसभा का चुनाव होने वाले है
दीपेंद्र हुड्डा अपने आप को बड़ा नेता समझ रहा है
उनका कहना है INLD वोट काटने के लिए चुनाव लड़ते है
अगर INLD वोट काटने क़ा काम करते है तो वे ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ने क्यों गए–अभय चौटाला
INLD के अभियान के तहत 5 लाख नए सदस्य बनाय है–अभय चौटाला
अभी भी लोग सदस्य बनने की माँग कर रहे है–अभय चौटाला
INLD सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी–अभय चौटाला
एक 5 सदस्यों की टीम बनाई है–अभय चौटाला
गुरुग्राम से 10 आवदेन आए फरीदाबाद 13, भिवानी में 9, रोहतक10, करनाल 7, कुरुक्षेत्र 9
सिरसा 22, हिसार से 14 आए हैं–अभय चौटाला
आचार संहिता लगते है पार्टी की बैठक बुलाकर फैसला करेंगे–अभय चौटाला
देश मे जनप्रतिनिधियों के काम नही करने पर वापिस बुलाने के कानून बनाने की माँग की थी–अभय चौटाला
करनाल लोक सभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को टिकट देने पर अभय की प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री के लिए करनाल लोकसभा जीत ना आसान नहीं होगा
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया था
विधानसभा में गीता पर हाथ रखकर कसम खाई थी भ्रष्टाचार को खत्म कर दूंगा
मनोहर लाल के कार्यकाल में धन घोटाला शराब घोटाला रजिस्ट्री घोटाला हुआ है लेकिन किसी की भी जांच रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर नहीं रखी–अभय चौटाला
भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन के टूटने पर अभय चौटाला बोले
यह गठबंधन पैसे बंटवारे पर टूटा है गठबंधन डाकू और लूटरों के गिरोह का था
दुष्यंत चौटाला झूठ बोल रहे हैं बीजेपी ने उन्हें रोहतक से लड़ने को कहा था
जेजेपी को भाजपा ने धक्के मार कर बाहर निकाला है
जाते-जाते जेजेपी वाले मनोहर लाल को भी ले बैठे है–अभय चौटाला
जननायक जनता पार्टी के पांच विधायकों के सदन में उपस्थित रहने पर अभय सिंह चौटाला की प्रतिक्रिया
भविष्य में जेजेपी में मां बेटा ही रहेंगे और इन दोनों में भी झगड़ा रहेगा
जो लोग किसी से गद्दारी और धोखा करते हैं भगवान उनको नतीजे देता है
इन लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के साथ धोखा किया उनकी पीठ में छुरा घोंपा था
पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जमुना पार करने के नाम पर वोट मांगे लेकिन बीजेपी के साथ सरकार बना ली
देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने की बात की लेकिन बीजेपी के सामने देवीलाल की नीतियों को गिरवी रख दिया
जल्द ही यह लोग भी जेल जाएंगे ED और सीबीआई आने वाली है–अभय चौटाला
एक राष्ट्र एक चुनाव पर अभय सिंह चौटाला की प्रतिक्रिया
भाजपा सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए यह बात कह रही है
जहां अभी चुनाव हुए हैं वहां चुनाव कैसे करवाए जा सकते हैं
देश की विधानसभाओं के चुनाव का समय अलग-अलग है–अभय चौटाला
संकट में कोई सरकार गिर तो सकती है लेकिन चुने हुई सरकार को संविधान के अनुसार नहीं हटाया जा सकता
इंडियन नेशनल लोकदल कभी भी राजनीतिक लाभ के लिए राजनीति नहीं करती केवल लोगों की भलाई करती है–अभय चौटाला