भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो बदलाव हुआ है वो संकेत है कि इन्होंने चुनाव से पहले ही हार मान ली। अब ये अपनी कमियों को छुपाने की कोशिश करेंगे। फिर इन्होंने स्वार्थ का गठबंधन किया।
हरियाणा पहले खेल में रोजगार में नंबर एक था। आज प्रदेश अपराध और बेरोजगारी में नंबर एक है।
ये दोनो पार्टियां लोगों को गुमराह कर रही है। राजनैतिक दल व्हिप जारी करते हैं। कि या तो समर्थन दो अथवा न दो। जेजेपी ने व्हिप जारी किया कि अनुपस्थित रहो। ये कैसा व्हिप है।
सरकार को भंग करके राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए।
इस सरकार में इतने सारे घोटाले हुए लेकिन एक भी जांच रिपोर्ट जारी नहीं हुई।
दुष्यंत चौटाला के कुर्सी जाने की बात पर कहा कि सीट शेयरिंग न होने पर नेतृत्व गया। लेकिन दुष्यंत और मनोहर लाल लोगों की आंखों में धुल झोंक रहे हैं।
चेहरा बदलने से कुछ नहीं होता।
अनिल विज को लेकर कहा कि इस सरकार में एक विभाग है रुठने और मनाने का।