इनेलो पार्टी को उस समय बेहद मजबूती मिली जब आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और मेवात के कदृदावर नेता चौ जावेद अहमद अभय ंिसंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो में शामिल हुए
आज किसान, मजदूर, छोटा व्यापारी, कर्मचारी, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग समेत हर वर्ग इस भाजपा सरकार से दूखी हैं और भाजपा सरकार को बदलना चाहते हैं
कहा – आज कांग्रेस के लोग भी भाजपा के साथ मिले हुए हैं, जब आपके यहां पर धर्म और मजहब के नाम पर आप मेवातियों के उपर लाठियां और गोलियां चला कर अत्याचार किया जा रहा था, झूठे मुकदमों में मेवात के नौजवानों को गिरफतार किया जा रहा था, तो एक भी कांग्रेस के नेता ने मेवात के लोगों के पक्ष में आवाज नहीं उठाई
घोषणाएं – पहली कैबिनेट मीटिंग में मेवात में युनिवर्सिटी बनाने की घोषण करेंगे, चंडीगढ़ में मेव भवन बनाएंगे, मेवात के लोगों को रोजगार देने के लिए कांग्रेस और भाजपा द्वारा बंद किए गए पहाड़ फिर से खोल देंगे, नए सिरे से मेवात का गुरूग्राम की तर्ज पर विकास हो सके उसके लिए मेवात डेवलपमेंट बोर्ड बनाएंगे
मेवात। रविवार को मेवात के फिरोजपुर झिरका में पिछले हफ्ते जेजेपी को छोडकर इनेलो में शामिल हुए अमन अहमद ने परिवर्तन रैली का आयोजन किया। इस रैली में मेव लोगों का भारी हजूम उमड़ कर आया। इनेलो पार्टी को उस समय बेहद मजबूती मिली जब आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और मेवात के कदृदावर नेता चौ जावेद अहमद अभय ंिसंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो में शामिल हुए।
जनसभा को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मेवात में भाजपा सरकार ने पिछले दिनों हमारे आपसी भाइचारे को खत्म करने के प्रयास किए थे। आज कांग्रेस के लोग भी भाजपा के साथ मिले हुए हैं। जब आपके यहां पर धर्म और मजहब के नाम पर आप मेवातियों के उपर लाठियां और गोलियां चला कर अत्याचार किया जा रहा था, झूठे मुकदमों में मेवात के नौजवानों को गिरफतार किया जा रहा था, तो एक भी कांग्रेस के नेता ने मेवात के लोगों के पक्ष में आवाज नहीं उठाई। मेवात के लिए अगर कोई लड़ा और उनके लिए आवाज उठाई थी तो वो केवल इनेलो का कार्यकर्ता था।
उन्होंने कहा कि आज किसान, मजदूर, छोटा व्यापारी, कर्मचारी, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग समेत हर वर्ग इस भाजपा सरकार से दूखी हैं और भाजपा सरकार को बदलना चाहते हैं। किसान को कहा तो यह गया था कि 2022 में उनकी फसलों के दाम दोगुणा कर देंगे लेकिन फसलों के दाम दोगुणा करने की बजाय तीन काले कृषि कानून बना दिए। उन काले कानूनों को खत्म करवाने के लिए किसानों को तेरह महीने घर बार छोड़ कर आंदोलन करना पड़ा था। उस किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए किसान संगठनों की मांग पर विधायक पद से इस्तीफा दिया और इस आंदोलन द्वारा भाजपा सरकार को झुकना पड़ा था और तीन काले कानून खत्म करने पड़े थे।
उन्होंने कहा कि पिछले साल 24 फरवरी से मेवात के सिंगार गांव से पविर्तन या़त्रा इसलिए शुरू की थी कि लोगों के साथ न्याय हो। क्योंकि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार धर्म, मजहब और जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही थी। भाजपा सरकार की कुनीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही थी, पढ़े लिखे नौजवानों के साथ विश्वासघात हो रहा था, रोजगार नहीं मिल रहा था, भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया, नशा और अपराध बढ़े, किसान और मजदूर को कमजोर करने की योजनाएं बनाई गई। परिवर्तन यात्रा के दौरान मेवात के गांवों में पैदल गया, गांव के बुजुुर्ग कह रहे थे उनकी पेंशन काट दी, हर गरीब आदमी कर रहा था उनका पीला कार्ड काट दिया, स्कूलों में ताले लगे थे, अस्पतालों के डाक्टर नहीं थे, सड़कें टूटी पड़ी थी, बिजली का बिल पीने का पानी नहीं था, हरियाणा प्रदेश के 80 प्रतिशत से ज्यादा गांव है जहां पीने का पानी नहीं हैै।
इसलिए चौ ओम प्रकाश चौटाला ने कैथल रैली में यह घोषणा कर दी थी कि हमारी सरकार बनने के बाद हर घर से एक पढ़े लिखे नौजवान को रोजगार और नौकरी देंगे। जब तक नौकरी नहीं मिलती उसे 21 हजार रूपए हर महीने बेरोजगारी भत्ता देंगे। काटी गई सम्मान पेंशन को ब्याज समेत देंगे और बुढ़ापा पेंशन 75 सौ रूपए महीना देंगे। हर घर में एक गैस सिलेंडर मुफत देंगे और 11 सौ रूपए रसोई खर्च देंगे, जिन गरीबों के पीले कार्ड काट दिए थे उनके पीले कार्ड बनाएंगे साथ ही उन्हें 100 गज के प्लाट पर चौ देवीलाल आवास योजना के तहत पक्के मकान बना कर देंगे। सरकार बनने के बाद घरों के बाहर लगे बिजली की मीटरों को उखाड़ फैंकेंगे और ऐसे बिजली के मीटर लगाएंगे जिसका महीने का बिल 500 रूपए से ज्यादा नही आएगा।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मेवात के लोगों की कांग्रेस और भाजपा सरकारों ने हमेशा अनदेखी की है। अगर मेवात के लोगों को सुख सुविधा प्रदान की तो चौ देवीलाल ने की, मेवात के लोगों की सुध अगर किसी ने ली तो वो चौ ओम प्रकाश चौटाला ने ली। चौ ओम प्रकाश चौटाला ने मेवात में बिजली दी, रेनीवैल सिस्टम लागू कर पानी दिया, सड़कें बनवाई, स्कूल अपग्रेड किए, अस्पताल बनवाए लेकिन बहुत दुर्भाग्य की बात है कि आज मेवात की सड़कें टूटी पड़ी हैं, पीने का पानी नहीं है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आप सरकार बनाओं और सरकार बनते ही मेवात कनाल बना कर मेवात को सौगात देंगे। उसके साथ पहली कैबिनेट मीटिंग में मेवात में युनिवर्सिटी बनाने की घोषण करेंगे। चंडीगढ़ में मेव भवन बनाएंगे। मेवात के लोगों को रोजगार देने के लिए कांग्रेस और भाजपा द्वारा बंद किए गए पहाड़ फिर से खोल देंगे। नए सिरे से मेवात का गुरूग्राम की तर्ज पर विकास हो सके उसके लिए मेवात डेवलपमेंट बोर्ड बनाएंगे। उन्होंने मेवात के लोगों से आहवान किया कि पार्टी जिसे भी लोकसभा और विधानसभा का उम्मीदवार बनाए उसे भारी मतों से जिताकर भेजें ताकि तुम्हारा राज बनें और मेवात के वारे न्यारे हों।