प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ की अपनी यात्रा के दौरान 12 नए टर्मिनल भवनों सहित 15 हवाईअड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की कि पीएम मोदी ₹42,000 करोड़ से अधिक की परियोजना का उद्घाटन किया है। परियोजनाओं में देशभर में 15 हवाई अड्डों का आभासी उद्घाटन और शिलान्यास शामिल है, जिसमें कुल निवेश ₹9,800 करोड़ से अधिक है।
नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन:
1. पुणे हवाई अड्डा
2. कोल्हापुर हवाई अड्डा
3. ग्वालियर हवाई अड्डा
4. जबलपुर हवाई अड्डा
5. दिल्ली हवाई अड्डा
6. लखनऊ हवाई अड्डा
7. अलीगढ हवाई अड्डा
8. आज़मगढ़ हवाई अड्डा
9.चित्रकूट हवाई अड्डा
10.मुरादाबाद हवाई अड्डा
11. श्रावस्ती हवाई अड्डा
12. आदमपुर हवाई अड्डा
यहां नए टर्मिनल भवनों का शिलान्यास:
13. कडप्पा हवाई अड्डा
14. हुबली हवाई अड्डा
15. बेलगावी हवाई अड्डा
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी तूफानी प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन पूर्वी राज्यों: अरुणाचल प्रदेश, असम और पश्चिम बंगाल में रैलियां कीं। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के साथ ही वाराणसी में देर रात रोड शो भी किया।