भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और ओडिशा की सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) के बीच बढ़ रहीं नजदीकियों का परिणाम क्या गठबंधन के रूप में सामने आएगा, इस सवाल का जवाब तलाशने में राजनीतिक विश्लेषक जुटे हैं.
भाजपा ने 2024 के लोकसभा में 370 सीटों और एनडीए का 400 सीटों का टारगेट रखा है. सूत्रों का कहना है कि कुछ घटनाक्रम ऐसे रहे, जिसके बाद गठबंधन की अटकलें लगती रहीं हैं. भाजपा ने 29 फरवरी की केंद्रीय चुनाव समिति मीटिंग में 18 राज्यों में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की, लेकिन महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे राज्यों पर चर्चा नहीं की.
इससे राज्य चुनाव में पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को नवीन पटनायक का समर्थन मिला था. तब से दोनों दलों के बीच गठबंधन के कयास तेज हो गए थे. ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी के बीच अगर गठबंधन होगा तो किस फॉर्मूले पर! जानिए इनसाइड स्टोरी. बीजेपी और बीजेडी के बीच गठबंधन निश्चित फॉर्मूले पर गठबंधन होता है, तो लोकसभा में ज्यादा सीटों पर बीजेपी और बीजेपी विधानसभा चुनाव में अधिक सीटें लड़ेंगी.
एक फॉर्मूले के मुताबिक, भाजपा लोकसभा में कुल 21 में से 13/14 सीटों पर लड़ सकती है, जबकि विधानसभा चुनाव में 147 में से 95/100 सीटों पर बीजेडी लड़ सकती है.
भाजपा को लाभ और नुकसान
बीजेपी और बीजेडी के गठबंधन से भाजपा को लाभ भी है और नुकसान भी है. बीजेडी के साथ प्रस्तावि फॉर्मूले के मुताबिक गठबंधन होने पर भाजपा राज्य में अपनी 8 लोकसभा सीटों में 4 से 5 सीट जोड़ सकती है। इससे 370 सीटों के आंकड़े के नजदीक पहुंचने में आसानी होगी. यह तो रहा तात्कालिक लाभ, लेकिन, नुकसान भी है. मसलन, ओडिशा में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा दूसरे नंबर की मुख्य विपक्षी पार्टी बन चुकी है.ऐसे में ओडिशा में अपनी सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
क्या कांग्रेस को विपक्ष का खाली मैदान मिलेगा?
ओडिशा में बीजेडी और बीजेपी के बीच गठबंधन हो जाने के बाद विपक्ष का मैदान पूरी तरह कांग्रेस के लिए खाली मिलने की बात भी कुछ राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं. भाजपा के एक धड़े का मानना है कि जब भाजपा राज्य में लगातार मजबूत हो रही है तो फिर बीजेडी से गठबंधन करना समझदारी नहीं है.